दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) बेहतरीन पंजाबी सिंगर है. उन्होंने 5 मई को हुए मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में अपना डेब्यू कर लिया है. इस दौरान दिलजीत शाही अंदाज में नजर आए हैं. उन्होंने महाराजा स्टाइल का आउटफिट पहना है, जिसमें उनका रॉयल लुक देखने को मिला है. उन्होंने मेट गाला के लिए ऑफ व्हाइट कलर का आउटफिट पहना और साथ में व्हाइट पगड़ी और एक फ्लोइंग ड्रेप भी कैरी किया. दिलजीत हमेशा की तरह बेहद शानदार लग रहे है.
दिलजीत ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनी. दिलजीत को मेट गाला के लिए अपने होटल से बाहर निकलते हुए देखा गया. वह शाही महाराजा की तरह हाथों में तलवार केस लिए हुए बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं. बाहर निकलने के बाद उनके आस पास फैंस और पपराजी नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वहीं, दिलजीत दोसांझ ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी मेट गाला की फोटो शेयर की हैं. इस दौरान वह अलग अलग तरह से पोज करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''मैं हूँ ਪੰਜਾਬ metgala ब्लैक डैंडीज्म की थीम से प्रेरित होकर, मैं अपनी पगड़ी, अपनी संस्कृति और अपनी मातृभाषा “ਪੰਜਾਬੀ” को मेट गाला में लेकर आया हूं बहुत-बहुत धन्यवाद.
यह भी पढ़ें- Met Gala 2025: शाहरुख खान से दिलजीत दोसांझ तक, मेट गाला में ये बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा
मेट गाला में पहुंचे ये स्टार्स
वहीं, कार में बैठने से पहले सिंगर ने फैंस की ओर देखकर मुस्कुराया और उन्हें हाथ भी हिलाया. सिंगर का यह आउटफिट प्रबल गुरुंग ने तैयार किया था. वहीं, दिलजीत के अलावा इस साल मेट गाला में कई अन्य भारतीय हस्तियां भी नजर आईं. शाहरुख खान, कियारा आडवाणी और प्रियंका चोपड़ा भी मेट गाला में स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं.
यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh की नेट वर्थ जानते हैं क्या आप?
मेट गाला की थी
इस साल मेट गाला की थीम सुपरफाइन टेलरिंग ब्लैक स्टाइल मोनिका एल मिलर की किताब स्लेल्स टू फैशन से इंस्पायर है. ड्रेस कोड टेलर्ड फॉर यू के साथ, 2025 का यह इवेंट दो दशकों में पहला मेट गाला है जो पूरी तरह से पुरुषों के कपड़ों पर केंद्रित है. थीम इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे ब्लैक डंडीज़ ने अटलांटिक डायस्पोरा में पहचान और संस्कृति को व्यक्त करने के लिए फैशन का उपयोग किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Diljit Dosanjh
Met Gala 2025: Diljit Dosanjh का Met Gala 2025 में दिखा रॉयल पंजाबी लुक, महाराजा स्टाइल में सिंगर ने दिए पोज