दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट (Dil Luminati Concert) के जरिए दर्शकों के बीच चर्चा में है. 29 दिसंबर को उन्होंने गुवाहाटी में परफॉर्म किया. यह शो गुवाहाटी के सरूसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ था. इस बीच उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को अपना गुवाहाटी कॉन्सर्ट डेडिकेट किया है. उन्होंने इस दौरान मनमोहन सिंह के सम्मान ने अपने विचार भी शेयर किए हैं. 

दोसांझा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर शो का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्टर ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी है और कहा कि मनमोहन सिंह एक शालीन व्यक्ति थे, जो बहुत ही सादा जीवन जी कर गए हैं और उन्होंने कभी भी असभ्य तरीके से किसी को जवाब नहीं दिया है. 

दिलजीत ने की मनमोहन सिंह की तारीफ

उन्होंने इस दौरान कहा, '' आज का म्यूजिक कॉन्सर्ट पूर्व दिवंगत पीएम मनमोहन सिंह को डेडिकेट है. उन्होंने बहुत ही सादा जीवन जीया है. वह कभी भी जवाब नहीं देते थे या गलत बातें नहीं करते थे, हालांकि राजनीति के करियर में ये सबसे मुश्किल काम है. आपने कभी लोकसभा का सेशन देखा है. हमारे पॉलिटिशियन्स ऐसे झगड़ते हैं, जैसे नर्सरी क्लास के बच्चे. खैर में उसमें नहीं जाना चाहता, लेकिन यह बात सिर्फ मनमोहन सिंह जी के हिस्से ही आई है, कि उन्होंने कभी भी किसी को भी पलट कर जवाब दिया ही नहीं है, ये उनकी लाइफ से हमें सीखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- क्या Diljit Dosanjh ने किया AP Dhillon को ब्लॉक? सिंगर ने स्टेज पर UNBLOCK करने की कही बात

इसके आगे उन्होंने कहा कि, '' एक शेर वो अक्सर बोला करते थे, कि हजारो जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, ना जाने कितने सवालों की आबरू रखे. ये बात मुझे लगता है कि आज के युथ को सीखनी चाहिए और मुझे भी सीखनी चाहिए कि कोई हमें कितना भी बुरा बोले, कितना भी भटकाने की कोशिश करे, आपका लक्ष्य क्लियर होना चाहिए. क्योंकि जो आपको बुरा बोल रहा है, वो भी भगवान का रूप है, सिर्फ आपका टेस्ट हो रहा है कि आप उसपर रिएक्शन कैसे करते हैं.

यह भी पढ़ें- Dil Luminati कॉन्सर्ट की काला बाजारी पर Diljit Dosanjh ने किया रिएक्ट, कही ये बात

मनमोहन सिंह ने किए ये काम

बता दें कि 2004 से लेकर 2014 तक भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने काम किया है. उनका 26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने पहले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर और केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में भी काम किया था. शनिवार को दिल्ली में उनके अंतिम संस्कार में, सिंह को एक समारोह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई. 

31 दिसंबर को होगी दिलजीत की आखिरी परफॉर्मेंस

दिलजीत को लेकर बात करें, तो 31 दिसंबर को लुधियाना में दिल लुमिनाटी टूर 2024 का समाप्त होगा. उन्होंने अक्टूबर में दिल्ली से अपना भारत का दौरा शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और मुंबई में परफॉर्म किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Diljit Dosanjh Dedicated His Guwahati Concert To Former Pm Manmohan Singh Watch Video
Short Title
Diljit Dosanjh ने पूर्व PM Manmohan Singh को डेडिकेट किया गुवाहाटी कॉन्सर्ट, सम्
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manmohan Singh, Diljit Dosanjh
Caption

Manmohan Singh, Diljit Dosanjh

Date updated
Date published
Home Title

Diljit Dosanjh ने पूर्व PM Manmohan Singh को डेडिकेट किया गुवाहाटी कॉन्सर्ट, सम्मान में कही ये बात

Word Count
542
Author Type
Author