डीएनए हिंदी: बीते जमाने की खूबसूरत अदाकारा सायरा बानो ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Saira Banu Instagram) पर डेब्यू किया है. इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत एक्टर और अपने पति दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ कई अनसीन फोटोज शेयर की. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दिलीप कुमार की एक ऐसी फोटो शेयर कर शानदार किस्सा बताया है जिसके बारे में आज शायद ही कोई जानता हो. इस फोटो में दिग्गज एक्टर को क्रिकेट (Dilip Kumar cricket) खेलते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने लंबे नोट लिखा जिसे पढ़कर उनके फैंस इमोशनल हो गए हैं.

दिलीप कुमार इस थ्रोबैक फोटो में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ सायरा बानो ने एक लंबा नोट लिखा और खुलासा किया कि कैसे दिलीप साहब हमेशा 'देश के बेस्ट प्लेयर' बनना चाहते थे. उन्होंने लिखा 'हालांकि, ईश्वर और भाग्य ने मोहम्मद यूसुफ खान के लिए एक बहुत ही अलग नियति बनाई थी. उस समय, कॉलेज के बाद हर शाम वो मेट्रो सिनेमा के पीछे के मैदान में जुनून के साथ क्रिकेट और फुटबॉल खेलने जाते थे.'

नोट में आगे एक्ट्रेस ने लिखा 'साहबजी ने मुझे प्यार से बताया कि कैसे बड़े उत्साह के साथ उन्होंने मेट्रो सिनेमा के पास एक दुकान से अपना पहला क्रिकेट बैट और स्पोर्ट्स जूते खरीदे…! स्कूल और कॉलेज के दौरान दिलीप साहब का एथलेटिक पक्ष इतना मजबूत था कि वह हर 200 मीटर की दौड़ में भी विजेता और विजयी होते थे.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

सायरा ने एक मजेदार घटना को याद कर लिखा 'एक बार सभी फिल्मी सितारे एक क्रिकेट मैच खेलने के लिए इकट्ठा हुए. साहिब जी ने मुझे गेंदबाजी के लिए हमारे बगीचे में एक हफ्ते तक ट्रेनिंग दी. हमें दिलीप कुमार साहब की टीम और राज कपूर साहब की टीम में खेलना था. अपनी गेंदबाजी से. क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि मैंने कप्तान को पहली गेंद पर आउट कर दिया था. जिस पर राज जी हंसी नहीं रोक सका अरे, ये लड़की तो सीरियस हो गई है. आखिरकार मैंने उनमें से 8 को आउट कर दिया.'

ये भी पढ़ें: Dilip Kumar Saira Bano: 12 साल की उम्र में देखा Mrs दिलीप कुमार बनने का ख्वाब, मुकम्मल इश्क की कहानी है बेहद दिलचस्प

दिलीप कुमार भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी फिल्में लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहने वाली हैं. एक्टर को हिंदी सिनेमा की पाठशाला कहा जाता था. वो अपने बेहतरीन अभिनय से किसी भी किरदार में जान फूंक दिया करते थे. पर्दे पर दिलीप की झलक भर से लोगों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ जाया करती थी. हिंदी सिनेमा में उनका योगदान अतुलनीय है. हालांकि, बावजूद इसके उन्हें 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से भी जाना जाना था.

ये भी पढ़ें: Dilip Kumar-Saira Banu: दिलीप कुमार को याद कर स्टेज पर रो पड़ीं सायरा बानो, अवॉर्ड इवेंट का वीडियो वायरल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dilip Kumar Wanted Country Best Sportsman Saira Banu instagram unseen photo tragedy king playing cricket
Short Title
Dilip Kumar को फिल्मों से ज्यादा इस खेल में थी दिलचस्पी,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saira Banu Instagram
Caption

Saira Banu Instagram 

Date updated
Date published
Home Title

Dilip Kumar को फिल्मों से ज्यादा इस खेल में थी दिलचस्पी, सायरा बानो ने फोटो शेयर कर बताया किस्सा