डीएनए हिंदी: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर रह चुके दिलीप कुमार(Dilip Kumar) आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. हालांकि एक्टर के निधन को दो साल बीत चुके हैं. इस बीच उनकी बहन ने भी दुनिया को अलविदा कर दिया है. दरअसल. दिलीप कुमार की बहन सईदा(Saeeda) का हाल ही में निधन हो गया है. उनके निधन के बाद से परिवार में दुख का माहौल बना हुआ है. सईदा की शादी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर महबूब खान के बेटे इकबाल खान संग शादी हुई थी.
परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सईदा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. एक करीबी रिश्तेदार ने यह भी बताया कि उनकी तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं थी. परिवार के सदस्य ने यह भी कहा कि सईदा बहुत दयालु आत्मा थी. वहीं, साल 2018 में पति के निधन के बाद से सईदा अपनी बेटी इल्हाम और बेटे साकिब के साथ रहा करती थीं और वही उनकी देखभाल किया करते थे. बता दें कि साकिब भी अपने पिता इकबाल की तरह एक फिल्म मेकर हैं. वहीं, सईदा एक लेखक हैं.
ये भी पढ़ें- Dilip Kumar Saira Bano: 12 साल की उम्र में देखा Mrs दिलीप कुमार बनने का ख्वाब, मुकम्मल इश्क की कहानी है बेहद दिलचस्प
श्रमिकों के कल्याण के लिए दिया था 10 लाख का चेक
एक पुरानी रिपोर्ट ऑनलाइन पाई जा सकती है जहां उन्हें और जीजा शौकत खान को 2014 में मेहबूब स्टूडियो के श्रमिकों के कल्याण के लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज को 10 लाख रुपये का चेक सौंपते हुए देखा जा सकता है. इस कार्यक्रम में फेडरेशन के ट्रस्टी और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें- राज कपूर को 'बेहोश' देखकर टूट गए थे दिलीप कुमार, हो गई थी ऐसी हालात, सायरा बानो ने साझा किस्सा
बेहद करीब थे सईदा और दीलिप
दिलीप कुमार और सईदा के रिश्ते को लेकर बात की जाए तो बताया जाता है कि वो दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे. हालांकि सईदा के निधन के बाद एक्ट्रेस सायरा बानो यानी की उनकी भाभी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. वहीं, बीते दिन उन्होंने जाने माने एक्टर रहे फिरोज खान संग अपनी फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर किया था और उनके साथ अपने काम के एक्सपीरियंस और फिरोज खान की तारीफ की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Dilip Kumar की बहन सईदा का हुआ निधन, लंबे वक्त से चल रही थीं बीमार