डीएनए हिंदी: Dia Mirza: बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में से एक दीया मिर्जा (Dia Mirza) एक प्राउड मॉम हैं और इन दिनों एक मां होने की जर्नी को काफी एंजॉय कर रही हैं. साल 2021 में मां बनी दीया मिर्जा के लिए उनकी पहली प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल थी. उन्होंने बताया की उनकी बेबी का प्री-मैच्योर बेबी बर्थ हुआ है. इस वजह से उन्हें और उनकी बेबी को जान का खतरा था. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि जब वह पांच महीने की प्रेग्नेंट थीं तो उन्होंने अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया था, जिसके बाद से चीजें और बदल गईं.

एक हालिया इंटरव्यू में दीया मीर्जा ने खुलासा किया कि अपनी प्रेग्नेंसी के पांचवें महीने से वह एक ऑपरेशन से गुजरीं, जो उनकी और उनके बेबी के लिए काफी तकलीफ देह था. इस ऑपरेशन की वजह से उनकी बॉडी में कई बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गए. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी की एक दर्दनाक कहानी बताई.

ये भी पढ़ें - तीन घंटे तक एयरक्राफ्ट में फंसी रहीं Dia Mirza, विस्तारा पर फूटा गुस्सा


दीया मिर्जा ने इंटरव्यू में कहा, "मेरे प्लेसेंटा से ब्लड निकलने लगा था. ऐसे में डॉक्टर्स ने कहा कि हमें आपके बेबी को निकालना होगा. यह हम दोनों के लिए जानलेवा समय था और जन्म के 36 घंटे के अंदर ही बेबी को सर्जरी से गुजरना पड़ा." दीया के लिए यह वक्त अभी ताजे जख्म की तरह था कि कुछ महीने बाद उनके बेबी को भी सर्जरी से गुजरना पड़ा. इस बारे में बताते हुए दीया मिर्जा ने कहा, "जन्म के करीब साढ़े तीन महीने बाद बेटे की एक और सर्जरी हुई. वह उस समय ICU में था. उसके पैदा होने के करीब ढाई महीने तक मुझे उसे गोद में लेने में इजाजत नहीं थी."

ये भी पढ़ें - Dia Mirza पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस ने खोया अपना सबसे करीबी शख्स

दीया मिर्जा फिलहाल फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह जल्द ही वापसी करने वाली हैं. दीया मिर्जा एक्ट्रेस फिल्म धक-धक से बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं. दीया को आखिरी बार काफिर में देखा गया था, जहां उनके एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dia Mirza started bleeding in the 5th month of pregnancy the actress was in danger of life
Short Title
Dia Mirza को प्रेग्नेंसी के 5वें महीने में ब्लीडिंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dia Mirza
Caption

Dia Mirza

Date updated
Date published
Home Title

Dia Mirza को प्रेग्नेंसी के 5वें महीने में होनी लगी थी ब्लीडिंग, एक्ट्रेस को था जान का खतरा