शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म देवा (Deva) इस साल की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा में से एक है. बीते दिनों मूवी का टीजर रिलीज किया गया था, जो कि जबरदस्त एक्शन से भरा हुआ था. वहीं, अब मेकर्स ने अब इसका ट्रेलर (Deva Trailer)  रिलीज कर दिया है, जो कि काफी धमाकेदार है. फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी नजर आने वाली है और यह पहली बार है जब दोनों एक्टर्स एक साथ काम करेंगे. तो चलिए एक नजर डालते हैं इस धमाकेदार एक्शन ट्रेलर पर. 

रोशन एंड्रूज की निर्देशित फिल्म देवा एक्शन से भरपूर है. इसके ट्रेलर की शुरुआत शाहिद कपूर के व्हाइस से होती है, जहां वो कहते हैं कि, '' उन्होंने हमारे ही फंक्शन में घुस कर, हमारे ही भाई पर गोली चलाई और उसे मार दिया. अब हमारी बारी है, अब हम घुसेंगे. हर उस गली में, हर उस सिस्टम में, हर उस एरिया को जिसको हमने खुला छोड़ा हुआ है और इस बार मुझे पूरी आजादी चाहिए. ट्रेलर में इस दौरान शाहिद फुल एक्शन मूड में नजर आते हैं. वह एक एक कर क्रिमिनल्स का सफाया करते हुए दिखाई देते हैं. वहीं, उनसे सवाल भी किए जाते हैं कि तुम्हारे बारे में आर्टिकल छप रहे हैं कि तुम पुलिस हो या माफिया. इसपर एक क्रिमिनल को मारते हुए शाहिद जवाब देते हैं कि आई एम माफिया. इस बीच पूजा हेगड़े की भी एंट्री दिखाई जाती है.

यह भी पढ़ें- Deva से पहले जरूर देखें Shahid Kapoor की ये 8 धांसू फिल्में

फैंस ने की ट्रेलर की तारीफ

वहीं, ट्रेलर का एक-एक सीन काफी दमदार हैं. पहली बार है जब शाहिद इस तरह के खतरनाक पुलिस ऑफिसर रोल में नजर आए हैं. वह इसमें एकदम वायलेंट नजर आ रहे हैं. फैंस भी इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शाहिद कपूर के मैडनेस रोल प्रभावशाली हैं...जैसे हैदर, कबीर सिंह, उड़ता पंजाब, कमीने और अब देवा. वहीं, दूसरे ने लिखा-बूम. बूम. ब्लॉकबस्टर. शाहिद अभिनेता और स्टार का एकदम सही मिश्रण हैं. वह इसका हकदार है. इंतजार नहीं कर सकते.

यह भी पढ़ें- Deva Teaser: वायलेंट अवतार में दिखे Shahid Kapoor, एक्शन स्टाइल में करेंगे क्रिमिनल्स का सफाया

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि शाहिद और पूजा के अलावा फिल्म में पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा, कुब्रा सैत नजर आने वाले हैं. फिल्म को जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले तैयार की गई है. इसके निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर और उमेश केआर बंसल हैं. फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Deva Trailer Shahid Kapoor Became Police Mafia To Fight To Criminal in Action Drama Pooja Hegde
Short Title
Deva Trailer: 'आई एम माफिया', मोस्ट वायलेंट पुलिस माफिया बने Shahid Kapoor, दिखा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Deva
Caption

Deva 

Date updated
Date published
Home Title

Deva Trailer: 'आई एम माफिया', मोस्ट वायलेंट पुलिस माफिया बने Shahid Kapoor, दिखा एक्शन अवतार

Word Count
446
Author Type
Author