डीएनए हिंदी: देव आनंद(Dev Anand) अपने आप में बॉलीवुड का सबसे बड़ा नाम है. देव अपने वक्त के सुपरस्टार हुआ करते थे. देव आनंद की आज 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. एक्टर का जन्म 26 सितंबर 1923 में शकरगढ़, पंजाब में हुआ था. एक्टर का असली नाम धरमदेव पिशोरीमल आनंद है. देव के पिता एक वकील हुआ करते थे और एक्टर अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर आते थे. उन्होंने लाहौर के धर्मशाला कॉलेज से पढ़ाई की थी. उसके बाद इंग्लेस लीचरेटर में उन्होंने बीए की डिग्री भी सरकारी कॉलेज लाहौर से हासिल की थी. तो चलिए ये रहे उनके शुरुआती दिनों की बात. आइये जानते हैं देव आनंद के फिल्मी करियर और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में.

देव आनंद ने साल 1946 में फिल्म हम एक हैं से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इस फिल्म में लीड रोल अदा किया था. यह फिल्म हिंदू मुस्लिम एकता के बारे में थे. वहीं, उनकी पहली सुपरहिट फिल्म साल 1948 में रिलीज हुई जिद्दी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी. उसके बाद उन्होंने बाजी, जाल, टैक्सी ड्राइवर, इंसानियत, सीआईडी, जब प्यार किसी से होता है, तेरे घर के सामने, गाइड,- जाल जैसे कई फिल्में की थी. एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन और निर्माण भी किया है. जिसमें से 35 फिल्में है और इन 35 फिल्मों में 18 सुपरहिट रही थीं.

इन नामों से पुकारे जाते हैं देव आनंद

बता दें कि देव आनंद अपने वक्त के सुपरस्टार कहे जाते थे. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में दो देव आनंद के अलावा दो अलग नामों से जाना जाता है. देव आनंद को एवरग्रीन स्टार कहा जाता है और उन्हें देव साहब के नाम से भी पुकारा जाता है. 

ये भी पढ़ें- रिलीज हुआ Mission Raniganj का ट्रेलर, कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों में बचाएंगे अक्षय कुमार

देव की एक झलक पाने को छत से कूद जाती थी लड़कियां

इसके अलावा बाद की जाए देव आनंद के फेम की एक्टर के पीछे लाखों लड़कियां दीवानी थी. वहीं, बताया जाता है कि फिल्म काला पानी के बाद देव आनंद के काले रंग के कोट या फिर शर्ट पहनने पर रोक लगा दी थी. बताया जाता है कि एक्टर अपने इस लुक में इतने हैंडसम लगते थे, कि उन्हें एक नजर देखने के लिए लड़कियां छत से कूद जाया करती थी. जिसके कारण देव साहब को काला रंग पहनने पर मना कर दिया गया था. 

सुरैया संग ऐसी रही देव की लव स्टोरी

वहीं, बात की जाए एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में तो देव आनंद एक्ट्रेस सुरैया के प्यार में दीवाने थे. दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे. वहीं, कपल फिल्म जीत की शूटिंग के दौरान भागकर शादी करने वाले थे,  हालांकि सुरैया के नानी और मामा ने इसका विरोध किया था और दोनों का प्लान असफल रहा था. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्होंने देव से शादी करने के लिए तभी हार मान ली थी जब उनकी नानी और मामा ने देव को जान से मारने की धमकी दी थी. बता दें कि जब 1951 में सुरैया और देव आखिरी बार फिल्म में एक साथ आए थे. वहीं, सुरैया जब तक जीवित रही तब तक उन्होंने किसी से शादी नहीं की. एक्ट्रेस की साल 2004 में मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Parineeti Raghav की शादी में झूमकर नाचे Bhagwant Mann, फोटो खिंचाते दिखे Arvind Kejriwal

टैक्सी ड्राइवर के सेट पर देव ने की शादी

सुरैया से अलग होने के बाद देव आनंद बुरी तरह से टूट गए थे. हालांकि सुरैया संग रिश्ता टूटने के तीन साल बाद वापस से देव के जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी थी. एक्टर को टैक्सी ड्राइवर की शूटिंग के दौरान शिमला की एक्ट्रेस कल्पना कार्तिक से प्यार हो गया था और दोनों ने इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान शादी का प्लान बनाया. कपल ने टैक्सी ड्राइवर की शूटिंग के दौरान शादी की और बाद में कल्पना ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. वहीं, कपल के दो बच्चे हैं जिसमें से एक बेटा है और उसका नाम सुनील आनंद है और बेटी का नाम देविना आनंद है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dev Anand 100 Birth anniversary Know About Evergreen Star Of Bollywood And some Interesting Facts
Short Title
Dev Anand की एक झलक पाने को बिल्डिंग से कूद जाती थीं लड़कियां, जानें एवरग्रीन सु
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dev Anand
Caption

Dev Anand

Date updated
Date published
Home Title

Dev Anand की एक झलक पाने को बिल्डिंग से कूद जाती थीं लड़कियां, जानें सुपरस्टार के बारे में ये दिलचस्प बातें

Word Count
722