5 दशक पहले, साल 1975 को थिएटर्स में एक फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था दीवार (Deewar film). तब किसी को नहीं अंदाजा था कि ये फिल्म हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म बन जाएगी. ये रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. दीवार उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शशि कपूर (Shashi Kapoor) और निरूपा रॉय (Nirupa Roy) अहम रोल में थे. आज 50 साल बाद भी इसकी कहानी से लेकर गाने और डायलॉग लोगों को दिलों में बसे हुए हैं.
दीवार की कहानी ही नहीं, इसके डायलॉग्स से लेकर गानों तक ने लोगों को अपनी मुरीद बना लिया था. महज 18 दिनों में सलीम खान और जावेद अख्तर ने इसकी कहानी लिख डाली थी. इसने बिग बी को एंग्री यंग मैन वाली छवि को मजबूत किया था. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नीतू सिंह, निरूपा रॉय, परवीन बाबी और शशि कपूर भी लीड रोल में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीवार 100 हफ्तों से अधिक समय तक सिनेमाघरों में रिलीज रही थी.
फिल्म के बने कई रीमेक
दीवार को भारत में तमिल (रजनीकांत), तेलुगू (एनटी रामाराव) और मलयालम (मामूटी) भाषा में रीमेक किया गया था. सभी को जनता का भरपूर प्यार मिला था.
ये भी पढ़ें: हैदर से लेकर दीवार तक, ओटीटी पर देखें ये 10 एंटी हीरो फिल्में
दीवार के लिए पहली पसंद नहीं थे Amitabh Bachchan
लेहरें पॉडकास्ट के एक पुराने इंटरव्यू में, सलीम खान ने बताया था कि इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना पहली पसंद थे. उन्होंने कहा था 'हमें महसूस हुआ कि 'दीवार' के लिए अमिताभ से बेहतर और कोई नहीं हो सकता. निर्माता गुलशन राय ने राजेश खन्ना को साइन कर लिया था, लेकिन हमने महसूस किया कि कहानी में अमिताभ बच्चन फिट बैठेंगे. फिर हमने जोर दिया और उन्हें कास्ट किया गया.'
ये भी पढ़ें: पुराने दिनों की याद दिला देंगी ये 10 क्लासिक फिल्में
ये हैं फिल्म के 10 आइकॉनिक डायलॉग
-
आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है, क्या है तुम्हारे ? मेरे पास…मां है
-
उफ्फ! तुम्हारे उसूल, तुम्हारे आदर्श
-
खुश तो बहुत होंगे तुम आज !
-
जाओ पहले तुम उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे हाथ पे ये लिख दिया था…फिर तुम जहां कहोगे मेरे भाई…वहां साइन कर दूंगा.
-
मैं आज भी फेंके हुये पैसे नहीं उठाता
-
तुम लोग मुझे वहां ढूंढ रहे थे, और मैं तुम्हारा यहां इंतजार कर रहा हूं..!!
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

deewar film
Amitabh Bachchan की वो फिल्म जिसने 50 साल पहले काटा था बवाल, आज भी फेमस हैं ये 5 डायलॉग