डीएनए हिंदी: सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण (Karan Deol) ने आखिरकार अपनी गर्लफ्रेंड दृशा आचार्या (Drisha Acharya) के साथ सात फेरे ले लिए हैं. दिन में शादी के बाद रात को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन (Karan Deol Drisha Acharya reception) रखा गया जिसमें बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा देखने को मिला जिसमें सलमान खान, सुनील शेट्टी से लेकर कई सेलेब्स शामिल थे. वहीं पार्टी में दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह (Deepika Padukone Ranveer Singh) के साथ रिसेप्शन पार्टी में पहुंची. दोनों ने महफिल में पूरी लाइमलाइट लूट ली. उनके कई वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
करण और दृशा के रिसेप्शन में दीपिका रणवीर काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. इस दौरान दोनों ने एक साथ डांस किया. एक वीडियो में दीपिका और रणवीर किशोर कुमार के गाने ओम शांति ओम पर थिरकते नजर आ रहे हैं. ग्रूव करते हुए रणवीर पत्नी दीपिका के गाल पर एक प्यारा सा किस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो फैंस को बहुत प्यारा लगा है. एक वीडियो में सोनू निगम की परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें हाथ पकड़े भी देखा गया. पार्टी में रणवीर के पिता और दीपिका के ससुर भी मौजूद रहे.
Ranveer Singh and Deepika Padukone dancing at Karan Deol Wedding reception 😍♥️ #DeepVeer pic.twitter.com/D38as1cfG3
— Ranveer Singh TBT (@Ranveertbt) June 18, 2023
Ranveer Singh & Deepika Padukone and Papa Bhavnani at Karan Deol Wedding reception ♥️ #DeepVeer pic.twitter.com/lE2gyl6H1j
— Ranveer Singh TBT (@Ranveertbt) June 18, 2023
इस वीडियो में दीपवीर को करण और उनकी नई दुल्हन से बात करे हुए देखा गया. एक्ट्रेस इस दौरान अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में रहीं. वहीं रणवीर भी कम डैशिंग नहीं लग रहे थे.
Ranveer Singh and Deepika Padukone greeting the newly weds Karan Deol and Drisha Acharya 😍♥️ #DeepVeer pic.twitter.com/4bYkMlWEgL
— Ranveer Singh TBT (@Ranveertbt) June 18, 2023
कुछ समय पहले रणवीर और दीपिका के ब्रेकअप और तलाक की खबरें सामने आ रही थीं. कुछ दिन पहले कपल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रणवीर अपनी पत्नी का हाथ पकड़ने के लिए आगे आते हैं पर एक्ट्रेस इसे नजरअंदाज कर देती हैं. ये सब एक कैमरे में कैद हो गया और ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone और Ranveer Singh ने ब्रेकअप की खबरों के बीच एक दूसरे पर लुटाया प्यार, देख फैंस ने ली राहत की सांस
इसे देखने के बाद एक बार फिर कपल के बीच अनबन की अफवाहों को हवा मिल गई थी. हालांकि दोनों ने हर बार की तरह इस बार भी वो हर इवेंट में साथ नजर आए जिससे उनके तलाक की खबरें महज अफवाह बनकर रह गई हैं.
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone के बारे में एक फैन ने Ranveer Singh से पूछ लिया ऐसा सवाल, एक्टर ने यूं किया रिएक्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Deepika-Ranveer ने करण और दृिशा के रिस्पशन में लूटी लाइमलाइट, भरी महफिल में दिखा भर भर कर रोमांस