रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड के पावर कपल अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं, शुक्रवार को कपल को एक पारिवारिक शादी में देखा गया था. कपल अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद पहली बार साथ दिखे हैं. इस दौरान कपल बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं और दोनों ही एथनिक आउटफिट में नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दरअसल, मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर दीपिका और रणवीर सिंह का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों अपनी कार की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान रणवीर सिंह ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है, जिसमें एंब्रॉयडरी हो रखी है. साथ ही उन्होंने सनग्लासेस लगाए हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण ऑफ व्हाइट अनारकली सूट में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने पिंक कलर का खूबसूरत दुपट्टा कैरी किया है. इसके अलावा उन्होंने ज्वैलरी पहनी है और बालों का जूड़ा बनाया हुआ है.

यह भी पढ़ें- Deepika Padukone ने इन 9 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मारी थी ठोकर

फैंस ने की रणवीर-दीपिका की तारीफ

जैसे ही कपल विवाह स्थल से बाहर निकले, रणवीर ने दीपिका को उनकी कार में बैठाया और वापस अंदर जाने से पहले एक्ट्रेस को किस किया. वीडियो सामने आने के बाद फैंस भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' बाजीराव अपनी मस्तानी के साथ. दूसरे यूजर ने लिखा-रॉयल कपल. इसी तरह से लोग लगातार दोनों की तारीफ कर रहे थे. 

शादी में पहुंचे कई सेलेब्स

इस शादी के फंक्शन में रणवीर सिंह के फैमिली के मेंबर भी मौजूद थे. एक्टर की मां अंजू भवनानी और उनके दादा को भी कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते हुए देखा गया था. उनके अलावा शादी में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा जैसी हस्तियां भी शामिल हुई थीं. इसके अलावा राजनेता राज ठाकरे, सोशलाइट ओरी और कई सेलेब्स भी दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें- Deepika Padukone गंवा चुकी हैं ये 5 शानदार फिल्में, एक मूवी के लिए लीड एक्ट्रेस को मिला था नेशनल अवॉर्ड

इस दिन हुआ था दीपिका-रणवीर की बेटी का जन्म

बता दें कि दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ के होने के बाद पहली बार दिलजीत दोसांझ के बेंगलुरु कॉन्सर्ट में नज़र आईं थी. दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी दुआ का इस दुनिया में 8 सितंबर 2024 को स्वागत किया था. इसके अलावा क्रिसमस के मौके पर कपल ने अपनी बेटी से मिलने के लिए पपराजी को घर पर इनवाइट भी किया था और प्राइवेसी बनाए रखने को भी कहा था. 

इन फिल्मों में नजर आएंगे दीपिका-रणवीर

काम को लेकर बात करें तो दीपिका आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आईं थी, जिसमें रणवीर सिंह ने एक कैमियो रोल किया था. इसके बाद वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म द इंटर्न में नजर आएंगी. वहीं, रणवीर सिंह के पास फरहान अख्तर की डॉन 2 है और प्रशांत वर्मा की मूवी राक्षस और अन्नियन की रीमेक शामिल है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Deepika Padukone Ranveer Singh first public appearance after Daughter Dua birth Watch Video
Short Title
बेटी Dua के जन्म के बाद पहली बार साथ दिखे Deepika-Ranveer, रॉयल लुक में आए नजर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Deepika Padukone, Ranveer Singh
Caption

Deepika Padukone, Ranveer Singh

Date updated
Date published
Home Title

बेटी Dua के जन्म के बाद पहली बार साथ दिखे Deepika-Ranveer, रॉयल लुक में आए नजर
 

Word Count
550
Author Type
Author