डीएनए हिंदी: Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. कम समय में उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से बॉलीवुड पर राज करना शुरू कर दिया था. इन दिनों बेशक दीपिका पादुकोण बेशर्म रंग गाने (Besharam Rang Contoversy) की वजह से ट्रोल हो रही हों लेकिन उनके कई ऐसे किरदार हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. साल 2006 से इंडस्ट्री में एक्टिव दीपिका (Deepika Padukone Debut) ने इन 15 सालों में करीब 37 फिल्में की हैं जिनमें से कई सुपरहिट रही हैं. आज एक्ट्रेस अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर बताते हैं दीपिका के बारे में कुछ अनकही बातें.
5 जनवरी 1986 को जन्मी दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं. उनकी मां का नाम उज्जला पादुकोण और बहन का नाम अनीशा पादुकोण है, जोकि एक प्रोफेशनल गोल्फ प्लेयर हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपिका का जन्म भारत में नहीं बल्कि डेनमार्क में हुआ था.
कॉलेज ड्रॉपआउट हैं Deepika Padukone
10वीं के बाद दीपिका ने बैडमिंटन छोड़कर मॉडलिंग शुरू की थी. इसके बाद दीपिका लगातार एड फिल्म्स का हिस्सा बने लगीं. मॉडलिंग और फिल्मों में करियर बनाने के लिए दीपिका ने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. साल 2006 में उन्होंने एक कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' में काम किया. इसके बाद साल 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
अपनी पहली ही फिल्म में शाहरुख खान की एक्ट्रेस बनकर उन्होंने सबके दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था. इसके बाद दीपिका बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गईं.
मॉडलिंग में कमाया बड़ा नाम
2005 में दीपिका ने लैक्मे फैशन वीक में जगह बनाई और मॉडल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड हासिल किया. किंगफिशर कैलेंडर में जगह मिली तो दीपिका मॉडलिंग वर्ल्ड में काफी पॉपुलर हो गईं.
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone Controversies: 'भगवा बिकिनी' से पहले भी इन शॉकिंग विवादों में फंस चुकी हैं दीपिका
Himesh Reshammiya ने दिया था पहला चांस
कम लोग जानते हैं कि दीपिका के करियर में हिमेश ने बड़ी भूमिका निभाई थी. हिमेश ने दीपिका पादुकोण को अपने एलबम आप का सुरूर (2006) में लॉन्च किया था. वह इस एल्बम के गाने, नाम है तेरा तेरा के वीडियो में नजर आईं थीं. दीपिका तब मॉडल थीं और हिमेश ने उन्हें अपने इस एलबम के गाने में लीड रोल में लिया था.
उसी एलबम को देखकर ही फराह खान ने दीपिका को अपनी फिल्म ओम शांति ओम में पहला चांस दिया था. इसके बाद दीपिका ने स्टारडम की रेस में पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 की ट्रॉफी लॉन्च करने के लिए क्यों चुनी गईं Deepika Padukone, बड़ी है वजह
Ranveer Singh से की थी शादी
संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला की शूटिंग के दौरान दीपिका को रणवीर से प्यार हो गया था. 6 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली थी. दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी की थी.
दीपिका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शादी से चार साल पहले ही दोनों ने सगाई कर ली थी. सगाई में सिर्फ परिवार वाले ही शामिल हुए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Deepika Padukone: हिमेश रेशमिया के गाने ने चमकाई किस्मत, ऐसे मिली थी पहली फिल्म