डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान  (Pathaan) के पहले गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी (Deepika Padukone Bikini Controversy) पर भी खूब बवाल मच रहा है. बीजेपी (BJP) से लेकर विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) तक कई संगठन फिल्म का विरोध कर चुके हैं. इसके अलावा मामले को लेकर कई स्टार्स ने भी विरोध जताया है. इन सब के बीच अब सिंगर कैरालिसा का बयान सामने आया है. 

क्या बोलीं कैरालिसा?
आपको बता दें कि बेशर्म रंग को विशाल ददलानी (Vishal dadlani), शेखर रावजियानी (Shekhar Ravjiani) और शिल्पा राव (Shilpa Rao) ने मिलकर गाया है. इसके अलावा गाने में कुछ बोल स्पैनिश में भी हैं जिन्हें कैरालिसा ने अपनी आवाज दी है. अब बेशर्म रंग को लेकर उठ रहे विवाद के बीच कैरालिसा ने भी अपनी बेबाक राय रखी है. 

यह भी पढ़ें- Avatar 2 Box Office: रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर', जानें कितना होगा कलेक्शन  

मामले को लेकर इंडिया टूडे से बात करते हुए सिंगर ने कहा, 'मुझे ये रंग समझ नहीं आते हैं. भगवा रंग का एकमात्र जुड़ाव स्कूल से हमारे राष्ट्रीय ध्वज में है, जो मुझे याद है. इसके अलावा मुझे नहीं पता कि किस सांसद ने अपराध किया लेकिन हां इतना यकीन जरूर कह सकती हूं कि हमारे देश में एक काल्पनिक फिल्म में इस्तेमाल किए गए कॉस्ट्यूम के रंग पर बात करने से अलग और भी कई सीरियस मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है.'

क्यों बढ़ा विवाद?
बता दें कि बीते बुधवार को 'बेशर्म रंग' पर आपत्ति जताते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra ) ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा था कि इस गाने में पहनावा 'आपत्तिजनक' है. गाने के रिलीज होने के दो दिन बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'पहली नजर में गाने में कॉस्ट्यूम आपत्तिजनक हैं. साफ दिख रहा है कि फिल्म 'पठान' के गाने को गलत मानसिकता के साथ शूट किया गया है.'

यह भी पढ़ें- शाहरुख की पठान फिल्म का BJP नेता ने निकाला JNU कनेक्शन, बोले- महाराष्ट्र में नहीं होने देंगे रिलीज

नरोत्तम मिश्रा ने आगे, 'मुझे नहीं लगता कि ये सही है इसलिए मैं फिल्म के निर्माताओं से इसे ठीक करने के लिए कहूंगा. इससे पहले भी दीपिका पादुकोण JNU (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) में 'टुकड़े टुकड़े गैंग' के समर्थन में आई थीं और इससे उनकी मानसिकता पहले भी सबके सामने आ चुकी है. मेरा मानना ​​है कि इस गाने का नाम 'बेशरम रंग' भी अपने आप में आपत्तिजनक है जिस तरह केसरिया और हरा पहना गया है, इसमें सुधार की आवश्यकता है. अगर ये सुधार नहीं किए गए तो हमें सोचना होगा कि मध्य प्रदेश में फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
 

Url Title
Deepika padukone bikini controversy Besharam Rang singer Slams Madhya Pradesh minister Narottam Mishra
Short Title
Deepika Padukone Bikini Controversy पर 'बेशर्म रंग' की सिंगर ने दिया करारा जवाब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Deepika Padukone Bikini Controversy पर बेबाक बोलीं गाने की सिंगर
Date updated
Date published
Home Title

Deepika Padukone Bikini Controversy पर 'बेशर्म रंग' की सिंगर ने दिया करारा जवाब, लोगों को याद दिलाई ये बात