बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फैन्स उनकी एक झलक देखने के लिए काफी बेताब रहते हैं. उनकी प्यारी जोड़ी हमेशा चाहने वालों का दिल जीत लेती है, ऐसे में वो इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा सितारों में से एक बन गए हैं. पिछले साल दोनों मम्मी पापा भी बन गया है पर उनकी बेटी का चेहरा अब तक सामने नहीं आया है. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जहां वो स्टाइलिश अवतार में नजर आए. इस दौरान कपल ऑल ब्लैक लुक में दिखे जिसे देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने कपल को ट्रोल भी कर दिया.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने एयपोर्ट लुक के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में कपल ऑल-ब्लैक आउटफिट में दिखा. जहां एक तरफ रणवीर ने एक लंबा ब्लैक ओवरकोट, डार्क टिंटेड सनग्लास पहना था तो वहीं दीपिका स्वेटशर्ट और ढीले-ढाले ब्लैक ट्राउजर में नजर आईं. रणवीर की दाढ़ी ने भी लोगों का ध्यान खींचा. दीपिका ने ट्रेंडी कैट-आई सनग्लासेस के साथ क्लासी बनाए रखा. चाहने वालों को उनका लुक काफी क्लासी और स्टाइलिश लग रहा था पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

यहां देखें Video: 

एक यूजर ने लिखा 'भाईसाब इतनी गर्मी में कैसे!', एक अन्य ने लिखा 'कल मैं एयरपोर्ट पर था और तापमान 36 से 38 डिग्री था, मेरे टीशर्ट में पसीना बहा रहा था और उन्होंने सर्दियों के कपड़े पहने हुए हैं', वहीं एक और यूजर ने लिखा 'बैंक लूटने जा रहे हो क्या?'. हालांकि कई लोगों ने कपल की तारीफ भी की है.

ये भी पढ़ें: Deepika Padukone ने गोल्डन ड्रेस पहन कराया ऐसा फोटोशूट, देख Dua की मम्मी पर हार बैठेंगे दिल

फिल्मों की बात करें तो दीपिका और रणवीर को 2024 में फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. फिल्म में दोनों के पुलिस वाले रोल की खूब तारीफ हुई थी. खबरें हैं कि एक्ट्रेस अब फिल्म Tiger vs Pathaan में नजर आएंगी. वहीं रणवीर धुरंधर, डॉन 3 और बैजू बावरा में नजर आएंगे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Deepika Padukone and Ranveer Singh latest video airport look all black outfit fans troll said itni garmi mein kaise
Short Title
ओवरकोट और स्वेटशर्ट में नजर आए Deepika-Ranveer
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Deepika Padukone and Ranveer Singh
Caption

Deepika Padukone and Ranveer Singh 

Date updated
Date published
Home Title

ओवरकोट और स्वेटशर्ट में नजर आए Deepika-Ranveer, देख चकराया सबका सिर

Word Count
369
Author Type
Author