डीएनए हिंदी: टीवी के जाने माने कलाकार और पावर कपल देबीना बेनर्जी(Debina Bonnerjee) और एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary ) इन दिनों अपनी फैमिली में व्यस्त हैं. कपल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, जहां पर वह अक्सर अपनी दोनों बेटियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बीच कपल वाराणसी पहुंचे हुए हैं. इसी बीच वह वाराणसी की सड़कों पर नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गुरमीत चौधरी अपनी पत्नी देबीना संग दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कपल एक दुकान के सामने नजर आ रहे हैं. जहां पर उन्हें वाराणसी की जनता ने चारों तरफ से घेर लिया है. कपल के साथ सेल्फी लेने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई है. जिसके चलते गुरमीत और देबीना के लिए वहां से निकलना काफी मुश्किल हो गया था. हालांकि गुरमीत और देबीना ने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवाई लेकिन वहां से लोग उन्हें आगे बढ़ने नहीं दे रहे थे. जिसके कारण कपल काफी परेशान हो रहे थे.
ये भी पढ़ें- Debina Bonnerjee ने ट्यूब टॉप पहनकर कराया Bold प्रेग्नेंसी फोटोशूट, लोग बोले- 'सीता का रोल किया...शर्म नहीं आई'
फैंस ने दिए रिएक्शन
वहीं, इस वायरल वीडियो पर लोग भी रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बाप से इनका यहां से निकलना मुश्किल है. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- एक फोटो के लिए इतनी भीड़ हो गई.
ये भी पढ़ें- Debina Bonnerjee Baby Girl: 7 महीने बाद दूसरी बार मां बनीं देबिना बनर्जी, स्पेशल अंदाज में शेयर की गुड न्यूज
बेटी के मुंडन के लिए पहुंचे थे वाराणसी
आपको बता दें कि देबीना ने बीते साल दो बच्चियों को जन्म दिया है. जिसकी तस्वीरें देबीना अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने वाराणसी से अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस दौरान कपल गंगा घाट पर अपनी बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कपल ने व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है और माथे पर तिलक लगाया हुआ है. कपल अपनी बेटी का मुंडन करवाने के लिए वाराणसी गए थे. हालांकि वह अपनी दूसरी बेटी पीनू को किसी कारण नहीं ले जा पाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Debina Bonnerjee और Gurmeet Chaudhary को वाराणसी की सड़कों पर फैंस ने किया परेशान, देखें वीडियो