डीएनए हिंदी: दलीप ताहिल(Dalip Tahil) बॉलीवुड के जाने माने दिग्गज एक्टर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में तमाम फिल्में की है. इसी बीच उनको लेकर एक खबर सामने आई है. दरअसल, दलीप ताहिल के ऊपर पांच साल पहले से एक केस चल रहा था. पांच साल पुराने ड्रंक ड्राइविंग मामले में अब फैसला आया है. इस मामले में एक्टर को 2 महीने की सजा दी गई है और उन्हें अपने अगले दो महीने जेल में बिताने होंगे.
दरअसल, साल 2018 में एक्टर दलीप नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे और उन्होंने उस दौरान ऑटो को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद इस पूरे हादसे में एक महिला को चोट लग गई थी. वहीं, इस घटना के बाद अब डॉक्टर के द्वारा शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने फैसला दिया है.
ये भी पढ़ें- इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थी परिणीति, कैसे बनी इश्कजादे की जोया? यूं बदली किस्मत
डॉक्टर की रिपोर्ट पर कोर्ट ने दिया फैसला
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर के द्वारा शेयर की गई रिपोर्ट को सच मानते हुए दलीप ताहिल के खिलाफ फैसला सुनाया है. डॉक्टर ने रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ठीक से चल नहीं पा रहे थे और उनमें से शराब की गंध आ रही थी. इसके साथ ही एक्टर की पुतलियां फैली हुई थीं और वो ठीक तरह से बात भी नहीं कर पा रहे थे. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मजिस्ट्रेट की अदालत ने एक्टर दलीप को दोषी ठहराया है और दो महीने की जेल की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ें-सलमान खान ने वीकेंड का वार में किया कंगना संग फ्लर्ट, Tejas एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट
जानें क्या है था पूरा मामला
आपको बता दें कि साल 2018 यानी कि पांच साल पहले का मामला है. इस दौरान एक्टर दलीप को मुंबई पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था कि वो नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे और इस दौरान उन्होंने एक ऑटो चालक को टक्कर मारी थी, जिसमें पहले से एक महिला सवार थी. इस टक्कर में वो महिला घायल हो गई थी. जिसके बाद दलीप पर केस दर्ज किया गया था. हालांकि उस दौरान वे जमानत में रिहा हो गए थे. हालांकि अब पांच साल बाद फैसले में उन्हें दोषी पाया गया है और वे इस मामले में जल्द ही गिरफ्तार हो सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मशहूर अभिनेता Dalip Tahil को दो महीने की सजा, जानिए किस मामले में जाएंगे जेल