डीएनए हिंदी: फेमस एक्टर दलीप ताहिल (Dalip Tahil) के पांच साल पुराने ड्रंक ड्राइविंग मामले में अब फैसला आ गया है. इस मामले में एक्टर को 2 महीने की सजा दी गई है. साल 2018 में दलीप ताहिल नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे और उन्होंने उस दौरान ऑटो को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद इस पूरे हादसे (Dalip Tahil hit and run case) में एक महिला को चोट लग गई थी. इस मामले के बाद एक एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि दलीप ताहिल मुंबई कोर्ट के फैसले से आश्वस्त नहीं हैं और इस मामले में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने पोर्टल से कहा 'मैं फैसले का सम्मान करता हूं, लेकिन यह एक निलंबित सजा है और हम हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.'
दलिप ने आगे कहा 'अगर मैंने किसी को गंभीर चोट पहुंचाई है, तो मैं माफी मांगने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा.' उन्होंने जोर देकर कहा कि इसमें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. उन्होंने कहा कि उनके पास देने के लिए कोई अतिरिक्त टिप्पणी नहीं है और उन्होंने यह कहकर अपना बयान खत्म किया कि वो हाई कोर्ट जाएंगे.
ये भी पढ़ें: मशहूर अभिनेता Dalip Tahil को दो महीने की सजा, जानिए किस मामले में जाएंगे जेल
बता दें कि पांच साल पहले यानी साल 2018 में एक्टर दलीप को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वो नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे और इस दौरान उन्होंने एक ऑटो चालक को टक्कर मारी थी, जिसमें सवार एक महिला घायल हो गई थी. इसके बाद दलीप पर केस दर्ज किया गया था. हालांकि उस दौरान वो जमानत में रिहा हो गए थे. अब पांच साल बाद फैसले में उन्हें दोषी पाया गया है और इस मामले में एक्टर को 2 महीने की सजा दी गई है. वो इस मामले में जल्द ही गिरफ्तार हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ड्रंक एंड ड्राइव मामले में जेल की हवा खा चुके हैं ये स्टार्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ड्रंक एंड ड्राइव मामले में सजा मिलने के बाद दलिप ताहिल ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात