डीएनए हिंदी: Cuttputlli Twitter Review: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए साल 2022 काफी खराब साबित हुआ. एक के बाद एक उनकी तीन फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गईं. आज उनकी एक और फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज हुई जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी बज है. साउथ फिल्म रतसासन की ये हिंदी रीमेक फिल्म कुछ लोगों को पसंद आई तो कुछ ने इसे एक और बेकार रीमेक बता दिया है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी राय रखी है.
अक्षय कुमार इस साल अक्षय कुमार की चौथी फिल्म है. ये फिल्म सिनेमाघरों में ना रिलीज होकर ओटीटी पर रिलीज हुई है. ये कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय की अधिकतर फिल्में किसी न किसी साउथ सिनेमा फिल्म की ऑफिशियल रीमेक ही होती है. कठपुतली भी उन्हीं रीमेक फिल्मों में से एक है. Cuttputlli तेलगु फिल्म 'रतसासन (Ratsasan) की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म में सरगुन मेहता, रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूड़ सिंह और हरशिता भट्ट लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस वाले के किरदार में हैं, जो एक ऐसे सीरियल किलर का पीछा करते हैं. ये एक ऐसा सीरियल किलर है जिसके चेहरे, नाम, मकसद और ठिकाने से वो खुद भी अनजान होते हैं. मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय दे रहे हैं. हालांकि इस बार भी अक्षय रीमेक फिल्म बनाने को लेकर ट्रोल हो गए हैं.
फिल्म को देखने के बाद ऐसी थी लोगों की राय:
@akshaykumar
— Sharif Islam (@sharifsrkdhoni) September 2, 2022
Most Ghatiya remake in history of cinema is #Katputli....
Akshay you should rest for 5-6 years...
#Cuttputli is a One Time Watch !
— Fact Speaker 🌌 (@honestlyakad555) September 2, 2022
Only #AkshayKumar Sir, Only He Is The Biggest Plus Point Of The Movie !
Direction is Absolute TRASH
Villain is also Good but again should've given more development,
Overall Below Average.
Don't @ me now Akkians
#CuttputlliReview: #AkshayKumar is now simply a South cinema puppet, writes
— Wasting Vlog (@12345Lalawat) September 2, 2022
#CuttputlliOnHotstar pic.twitter.com/qcY7E46nob
For Akshay fan's it's better than original in reality Raatsasan 100 times better than Cuttputli,My request to everyone plz don't waste ur time to watch Cuttputli,Gyz Plz go for Original masterpiece Raatsasan" My review overall 2*/5#Cuttputlli#CuttputlliOnHotstar#AkshayKumar pic.twitter.com/9yzRi0C98t
— Selim Zahan(z2)🇮🇳 (@selim_zahan) September 2, 2022
Beyond the easy money, I cant see why #AkshayKumar will act in #Cuttputlli
— Big Bang (@MOVIESonRocks) September 2, 2022
The movie is silly, lazy, illogical, dated, flawed and cheap. Really want to throw up at this degraded movie style where Kasauli is shot in foreign locations.
0* #CuttputlliOnHotstar #CuttputlliReview
लोगों के रिएक्शन देख इतना को तय है कि अक्षय के सितारे इन दिनों गरदिश में हैं. हालांकि फिल्म को कुछ लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है और इसमें अक्षय की एक्टिंग की तारीफ हो रही है.
कठपुतली के अलावा, अक्षय कुमार के पास राम सेतु, ओएमजी 2 और सेल्फी जैसी फिल्म हैं. उनकी फिल्म जॉली एलएलबी 3 भी अगले साल अपना प्रोडक्शन शुरू करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Cuttputlli: एक और साउथ रीमेक देख लोगों ने पकड़ लिया सिर, अक्षय कुमार को दे डाली ऐसी सलाह