करीना कपूर(Kareena Kapoor), तब्बू(Tabu) और कृति सेनन(Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड फिल्म क्रू (Crew) शुक्रवार 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज के पहले ही दिन सिनेमाघरों में छा गई है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, कलेक्शन के मामले में भी क्रू शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म के दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, तो चलिए जानते हैं शनिवार को क्रू ने कितना कलेक्शन किया है.
फिल्म क्रू ने अपने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. क्रू ने ओपनिंग डे कलेक्शन में कई फिल्मों को मात दे दी है. करीना, तब्बू और कृति की तिगड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान भरी है. वहीं, दूसरे दिन कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 9.6 करोड़ का कलेक्शन किया है. दो दिनों में क्रू ने कुल 18.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जो कि काफी शानदार है. इसके साथ ही संडे वाले दिन भी फिल्म के अच्छे कलेक्शन की पूरी उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Crew Review: करीना, तब्बू और कृति की फ्लाइट का सफर है मजेदार, थिएटर जाने से पहले पढ़ें लोगों के रिएक्शन
दुनिया भर में क्रू ने किया इतना कलेक्शन
फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो पहले दिन ही क्रू ने 20.07 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं, घरेलू कलेक्शन 18.85 हो गया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन दूसरे दिन 30 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. बता दें कि क्रू फीमेल लीड वाली पहली हिंदी फिल्म है, जिसने दुनिया भर में ओपनिंग डे पर 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
कुछ ऐसी है क्रू की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें, तो करीना, तब्बू और कृति इस मूवी में एयर होस्टेस के रोल में नजर आई हैं. तीनों ही अपनी जॉब में माहिर हैं. इस बीच उन्हें अपनी सैलरी, दिवाली के बोनस आदि का इंतजार होता है. बाद में तीनों को पता चलता है कि उनकी एयरलाइन कंपनी घाटे में चल रही है. इस बीच फ्लाइट में एक व्यक्ति सोने के बिस्कुट छिपा कर ले जा रहा होता है. जिसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है और तीनों हसीनाएं भी इस काम में लग जाती है. इसके बाद तीनों ही क्राइम के इस जाल में फंस जाती हैं.
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
बता दें कि क्रू में करीना, तब्बू और कृति के अलावा दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी नजर आए हैं. फिल्म में दिलजीत ने कस्टम ऑफिसर का रोल अदा किया है और कपिल शर्मा ने क्रू में कैमियो रोल निभाया है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Crew Collection Day 2: लोगों पर चढ़ा क्रू का खुमार, दूसरे दिन भी फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई