डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) के नतीजे सामने आ चुके हैं और कांग्रेस (Congress) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्टर से फिल्म क्रिटिक बने कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) भी कूद पड़े हैं. उन्होंने चुनाव के नतीजों पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं. जिनमें से एक में उन्होंने एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर भी हमला बोल डाला है. केआरक ने हिमाचल में कांग्रेस की जीत को कंगना की बेइज्जती बता डाला है. वहीं, इसके अलावा उन्होंने बीजेपी (BJP) को कंगना की पार्टी तक कह डाला है.

'Kangana Ranaut की पार्टी बीजेपी'

दरअसल, केआरके चुनावों के नतीजों पर लगातार नजरें गड़ाए हुए थे और जैसे-जैसे आंकड़े सामने आ रहे थे वो धड़ाधड़ ट्वीट किए जा रहे थे. वहीं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में कांग्रेस की जीत पर भी केआरके ने ट्वीट किए और इस दौरान उन्हें ना जाने क्या सूझी वो सीधा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर हमला बोलने पर उतर आए. केआरके, कंगना को ताने मारते दिखाई दिए. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि- कंगना की पार्टी बीजेपी हार गई है.

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने की कला फिल्म की तारीफ, बाबिल और तृप्ति के लिए कही ऐसी बात

कंगना के फैंस को बुरी लगी ये बात

केआरके के पोस्ट में लिखा गया है कि- 'ये बड़े अफसोस की बात है कि कंगना रनौत के राज्य हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 में मैडम की पार्टी बीजेपी हार गई. ये तो भारी इंसल्ट हो गई मैडम जी'. केआरके का ये पोस्ट ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. हालांकि, इस पर अभी तक कंगना की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है लेकिन केआरके का कमेंट कंगना के फैंस को कतई पसंद नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- Vidya Balan से लेकर Kangana Ranaut तक, Casting Couch पर छलका इन एक्ट्रेसेस का दर्द

बता दें कि कंगना हिमाचल प्रदेश से हैं और वो कई मौकों पर बीपेजी को खुलकर सपोर्ट करती दिखाई दे चुकी हैं. केआरके की बात करें तो वो इससे पहले भी अपने ऐसे ही पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं. वो अपने बयानों की वजह से कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
congress win in Himachal Pradesh Election 2022 is insult to bjp supporter kangana ranaut says krk
Short Title
Kangana Ranaut की बेइज्जती है Himachal Pradesh में कांग्रेस की जीत...KRK बोले
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KRK On Taunt Kangana Ranaut On Congress Win In Himachal Pradesh Election
Caption

KRK On Taunt Kangana Ranaut On Congress Win: केआरके ने कंगना रनौत को मारा ताना

Date updated
Date published
Home Title

कंगना रनौत की बेइज्जती है हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत...ये क्या बोल गए KRK?