डीएनए हिंदी: Cinema Lovers Day: नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) के बाद अब सिनेमा लवर्स डे की काफी चर्चा हो रही है. पीवीआर सिनेमा (PVR Cinema) इस मौके पर खास ऑफर लेकर आया है. 20 जनवरी यानी आज भारत में पीवीआर थिएटरों में सभी टिकटों की कीमत 99 रुपये होगी, जो सामान्य टिकट की कीमतों से काफी कम है. हालांकि पीवीआर के अलावा कई और मल्टीप्लेक्स चेन भी ऐसा जबरदस्त ऑफर दे रही हैं. खास बात ये है कि ये ऑफर किसी भी फिल्म और किसी भी शो पर लागू है. 

पीवीआर ने इस ऑफर के बारे में एक ट्वीट कर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा कि 20 जनवरी 23 को PVR पर सिर्फ 99 रुपये में लोग फिल्म देख सकेंगे. किसी भी फिल्म, किसी भी शो के लिए ये ऑफर लागू होगा. हालांकि, यह ऑफर भारत के कुछ शहरों में लागू है, जिसमें सभी मेट्रो सिटी शामिल हैं. 

देख सकते हैं ये फिल्में

इधर बीच कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. हालांकि आप 'अवतार 2' या 'दृश्यम 2' देखने जा सकते हैं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही हैं. इनके अलावा आप कुत्ते, भेड़िया, वारिसु, थुनिवु, और तेलुगु हिट वाल्टेयर वीरय्या भी देख सके हैं.

इसके अलावा, पिछले साल की ब्लॉकबस्टर द कश्मीर फाइल्स भी गुरुवार को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई है. आप इस फिल्म को भी 99 रुपये में देखने का मन बना सकते हैं. 

केवल एक दिन के लिए लागू है ऑफर

ये ऑफर केवल एक दिन के लिए लागू है. हालांकि छोटे शहरों में ये उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा थिएटरों में प्रीमियम रिक्लाइनर सीटों की कीमत 99 रुपये नहीं होगी. हालांकि अधिकांश हॉल में उनकी कीमत को घटाकर 199 रुपये (टैक्स से पहले) कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: National Cinema Day पर थिएटर्स में उमड़ा पड़ा लोगों का भारी हुजूम, रिकॉर्ड हुआ चौंकाने वाला आंकड़ा

National Cinema Day पर मिला था धांसू ऑफर 

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Multiplex Association of India) और देशभर के सिनेमाघर 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) मनाया गया. इस दिन को और भी खास बनाने के लिए और लोगों को थिएटर्स तक खींचने के लिए 75 रुपये में फिल्म के टिकट बेचे गए थे. देशभर के लगभग 4000 थिएटर्स की चेन में इस ऑफर को लागू किया गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Cinema Lovers Day 2023 Watch any movie just 99 rupees PVR Inox CinePolis special ticket price
Short Title
Cinema Lovers Day: आज महज 99 रुपये में देख सकेंगे कोई भी फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cinema Lovers Day
Caption

Cinema Lovers Day

Date updated
Date published
Home Title

Cinema Lovers Day: आज महज 99 रुपये में देख सकेंगे कोई भी फिल्म, जानें ऑफर से जुड़ी डिटेल्स