डीएनए हिंदी: Chintaa Mani on Disney Plus Hotstar: ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सुधांशु राय (Sudhanshu Rai) की रहस्यों से भरी जादुई मणि की कहानी चिंता मणि रिलीज कर दी गई है. 24 मिनट की शॉर्ट फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी है जिन्हें एक जादुई पत्थर (मणि) मिलता है जो भविष्य दिखा सकता है. सुधांशु राय की शॉर्ट फिल्म में कॉमेडी, रोमांच एवं साइंस-फिक्शन का भरपूर मिश्रण है. निर्माता-लेखक पुनीत शर्मा ने इस फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है. गौरतलब है कि निर्माता-लेखक के रूप में उनकी 'चाय पत्ती' और 'डिटेक्टिव बुमराह' को बेशुमार सफलता मिल चुकी है.

चिंता मणि के निर्माताओं के अनुसार, इससे पहले सेंटस आर्ट की पहली शॉर्ट फिल्म चायपत्ती ने भी अपने अद्भुत कांसेप्ट और परफॉरमेंस की वजह से दर्शकों की भरपूर प्रशंसा बटोरी थी, और तभी से उसके दूसरे भाग का लोग इंतजार कर रहे थे, जो अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया. हालांकि सीक्वल तो नहीं, लेकिन निर्माता अब चिंता मणि के साथ दर्शकों के बीच वापस आ गए हैं, जिसमें रोमांच और मस्ती को दोगुना करने का वादा किया गया है.

ये भी पढ़ें - पापा की गोद में नजर आ रही बच्ची आज है बॉलीवुड की सेन्सेशन, लगातार दे रही हैं हिट पर हिट 

फिल्म के कलाकारों में सुधांशु राय, शोभित सुजय, अभिषेक सोनपालिया और अखलाक अहमद (आजाद) शामिल हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी स्पर्श हसीजा हैं जबकि बैकग्राउंड स्कोर प्रणव अरोड़ा (प्राओश) ने क्रिएट किया है. यश सोनी ने चिंतामणि के लिए रंग-संयोजन का पूरा जिम्मा संभाला है.

ये भी पढ़ें  - एक बार फिर बनेगी Kartik Aaryan-Kiara Advani की जोड़ी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

चिंता मणि की पूरी कास्ट इस साल की शुरुआत में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज डिटेक्टिव बुमराह में नजर आ चुकी है. भारत के सबसे प्रमुख कहानीकारों में शुमार, सुधांशु राय ने अपने अभिनय और निर्देशन की शुरुआत 2021 में शॉर्ट फिल्म चायपत्ती के साथ की, जिसे दर्शक डिज्नी प्लस हॉटस्टार और एमएक्स प्लेयर दोनों पर देख सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chintaa Mani sudhanshu rai story of a magical gem full of mysteries has arrived on disney plus hotstar
Short Title
Chintaa Mani: आ गई है रहस्यों से भरी जादुई मणि की कहानी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chintaa Mani : चिंता मणि
Caption

Chintaa Mani : चिंता मणि

Date updated
Date published
Home Title

Chintaa Mani: आ गई है रहस्यों से भरी जादुई मणि की कहानी, इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज