विक्की कौशल की फिल्म छावा (Vicky Kaushal film Chhaava) भारत में ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. एक्टर ने फिल्म में मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है जिसकी काफी तरीफ हुई. यही नहीं फिल्म में संभाजी महाराज के मित्र और कवि कलश (Kavi Kalash) का रोल निभाने वाले एक्टर विनीत कुमार (Vineet Kumar) की भी काफी चर्चा है. वो अपनी शानदार एक्टिंग से हर किरदार में रच बस जाने में माहिर हैं.
24 अगस्त 1981 को वाराणसी में एक राजपूत परिवार में जन्मे विनीत कुमार सिंह ई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वो आज भले ही किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं पर इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. हालांकि वो हमेशा से एक्टर नहीं थे बल्कि विनीत ने सीपीएमटी की पढ़ाई की और आयुर्वेद डिग्री हासिल की थी. फिर ग्रैजुएशन के बाद एमडी भी किया लेकिन मेडिकल लाइन की जगह उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया.
विनीत कुमार ने भोजपुरी सिनेमा में भी हाथ आजमाया था. फिर वो सिटी ऑफ गोल्ड और गैंग्स ऑफ वासेपुर में छोटे रोल में नजर आए. साल 2017 में आई फिल्म मुक्केबाज में उन्होंने लीड रोल निभाया. फिर विनीत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो गोल्ड, सांड की आंख, आधार, गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल जैसी फिल्मों में नजर आए.
ये भी पढ़ें: इधर बॉक्स ऑफिस पर Vicky Kaushal की Chhaava का धमाल, उधर मेकर्स को मिली 100 करोड़ मानहानि की धमकी
कौन थे कवि कलश
कवि कलश एक कवि थे जो छत्रपति संभाजी महाराज के सबसे करीबी दोस्तों में से एक थे. खबरों की मानें, तो कवि कलश एक कुशल प्रशासक और योद्धा भी थे, जिन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज के शासनकाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal ने रिजेक्ट की थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, बाद में हुआ पछतावा, सीक्वल ने कमाए थे 800 करोड़
Chhaava ने की बंपर कमाई
14 फरवरी को छावा ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म ने 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने अपने 12वें दिन 16.38 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ मूवी का कलेक्शन 361.63 करोड़ रुपये हो गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chhaava kavi kalash
कौन हैं Chhaava के कवि कलश? जिन्होंने एक्टर बनने के लिए छोड़ी थी डॉक्टरी