विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म छावा (Chhaava) 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल अदा किया है और रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है. फिल्म में अक्षय खन्ना ने मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाया है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिएक्शन मिला है. वहीं छावा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है और यह अभी भी सिनेमाघरों में छाई हुई है. वहीं अब फिल्म की ओटीटी रिलीज का अपडेट सामने आ गया है, तो चलिए जानते हैं कि यह कब और कहां रिलीज होगी.
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक छावा अपनी रिलीज के दो महीने बाद यानी कि 11 अप्रैल 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि अभी इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. हालांकि फैंस को बेसब्री से छावा की ओटीटी रिलीज को लेकर इंतजार है. वहीं, जो भी दर्शक फिल्म सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं वो अब ओटीटी पर देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Chhaava Collection Day 10: 400 करोड़ के पार हुई विक्की कौशल की फिल्म, अब तक किया इतना कलेक्शन
छावा में नजर आए ये कलाकार
बता दें कि छावा फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. यह एक हिस्टोरिकल ड्रामा है. फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका और अक्षय खन्ना के अलावा आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी और संतोष जुवेकर भी नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal ने रिजेक्ट की थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, बाद में हुआ पछतावा, सीक्वल ने कमाए थे 800 करोड़
फिल्म ने कमाए इतने करोड़
फिल्म के कलेक्शन को लेकर बात करें तो छावा ने 35 दिनों में सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुल 572.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसे लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशन में तैयार किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chhaava
Chhaava OTT: OTT पर रिलीज होगी Vicky Kaushal की Chhaava, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म