हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा छावा (Chhaava) 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने उन्हीं का किरदार अदा किया है. संभाजी की पत्नी महारानी येसुबाई के रोल में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नजर आई हैं और सम्राट औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) दिखे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से अच्छा परफॉर्म कर रही है. तो चलिए जानते हैं छावा ने तीन दिनों में कितना कलेक्शन कर लिया है.
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा ने अपने पहले दो दिनों में भारत में 68 करोड़ का कलेक्शन किया है. छावा ने रविवार को और भी अच्छा परफॉर्म किया है. एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसका मतलब है कि फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में भारत में कुल 118 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Chhaava OTT Release: इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Vicky-Rashmika की ड्रामा, जानें डिटेल्स
विक्की कौशल, रश्मिका और अक्षय खन्ना के अलावा लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित इस फिल्म में दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी और नील भूपालम अहम भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिएक्शन मिल रहा है. यह मूवी शिवाजी सामंत के मराठी नॉवेल छावा पर आधारित है.
यह भी पढ़ें- Chhaava से पहले एक बार जरूर देखें ये ऐतिहासिक फिल्में
आपको बता दें कि छावा पहले 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अल्लू अर्जुन और रश्मिका की पुष्पा 2 के साथ टकराव से बचने के लिए फिल्म को 14 फरवरी 2025 को रिलीज किया गया. रिलीज की तारीख को 14 फरवरी इसलिए रखा गया, क्योंकि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती से मेल खाती है. फिल्म को दिनेश विजान ने अपने बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत तैयार किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chhaava
Chhaava Collection Day 3: 100 करोड़ के पार हुई विक्की कौशल की फिल्म, संडे किया इतना कलेक्शन