विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म छावा (Chhaava), जो कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, वह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) के निर्देशन में बनी यह ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है और इस मूवी ने भारत में अब 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह फिल्म अब अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान (Jawan), स्त्री 2 (Stree 2), पठान (Pathaan), एनिमल (Animal) और गदर 2 (Gadar 2) के क्लब में शामिल हो गई है. 

वहीं, छावा को लेकर अनुभवी ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने शनिवार मार्च 8 की सुबह पर अपने एक्स पर फिल्म के ऑफिशियल बॉक्स ऑफिस नंबर्स शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा, '' 500 नॉट आउट, छावा 22 वें दिन 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है. हाल के समय की कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बीच खड़ी है. पुष्पा 2 हिंदी, जवान, स्त्री 2, गदर 2, पठान, बाहुबली 2 हिंदी और एनिमल. एक शानदार उपलब्धि है.

यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal ने रिजेक्ट की थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, बाद में हुआ पछतावा, सीक्वल ने कमाए थे 800 करोड़

छावा ने किया 500 करोड़ कलेक्शन

उन्होंने आगे लिखा, '' छावा ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा है, चौथे शुक्रवार की कमाई, तीसरे मंगलवार, बुधवार और गुरुवार से ज्यादा रही है. जिससे शनिवार को और भी अच्छे कलेक्शन की उम्मीद है. इतना ही नहीं, छावा तेलुगु ने शुक्रवार को शानदार शुरुआत की, जो हिंदी रिलीज के तीन सप्ताह बाद रिलीज हुई है. छावा हिंदी ने अपने चौथे सप्ताह में 6.30 करोड़ का कलेक्शन किया. इसने हिंदी में कुल 502.70 करोड़ कमा लिए है. वहीं, छावा तेलुगु ने 2.63 करोड़ की कमाई की, जो कि 7 मार्च को रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें- इधर बॉक्स ऑफिस पर Vicky Kaushal की Chhaava का धमाल, उधर मेकर्स को मिली 100 करोड़ मानहानि की धमकी

दुनिया भर में छावा ने की इतनी कमाई

फिल्म के दुनिया भर के कलेक्शन के बारे में बात करें, तो इसने 675 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है. छावा पहले ही 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है और यह विक्की कौशल की सबसे बड़ी हिट मूवी है. 

फिल्म में नजर आए ये कलाकार

संभाजी के रोल में विक्की कौशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के रोल में दिखी हैं और अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब के रोल में नजर आए. फिल्म में आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, नील भूपलम और डायना पेंटी अहम किरदार में दिखीं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Chhaava Box Office Collection Day 22 Vicky kaushal Rashmika Mandanna Film Crosses 500 Crore In India Join Jawan Pushpa 2 Stree 2 Pathaan
Short Title
Vicky Kaushal की Chhaava हुई 500 करोड़ के क्लब में शामिल, भारत में कर डाला इतना
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chhaava box office collection
Caption

Chhaava box office collection

Date updated
Date published
Home Title

Vicky Kaushal की Chhaava हुई 500 करोड़ के क्लब में शामिल, भारत में कर डाला इतना कलेक्शन

Word Count
502
Author Type
Author