विक्की कौशल (Vicky kaushal), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अक्षय कुमार (Akshaye Khanna)स्टारर फिल्म छावा (Chhaava) ने सिनेमाघरों में सक्सेसफुली दो सप्ताह पूरे कर लिए हैं. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. छावा सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से इसकी धमाकेदार कमाई जारी है. फिल्म ने दुनिया भर में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक छावा ने गुरुवार को यानी कि 27 फरवरी को 13 करोड़ की कमाई की है. जिससे इसका घरेलू कलेक्शन 399 करोड़ रुपये हो गया है. 13 दिनों में इसने दुनिया भर में 541 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि विदेशों में इसने 78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अगर गुरुवार के घरेलू कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो इसने कुल 554 करोड़ की कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें- Chhaava का जलवा ऐसा कि दुनियाभर में बज रहा डंका, 14 दिन में ही तोड़ डाले ये 7 रिकॉर्ड
बता दें कि इस शुक्रवार कोई भी बड़ी रिलीज नहीं है, जिसके कारण छावा तीसरे सप्ताह भी मजबूत बनी रहेगी. हालांकि अगले सप्ताह साउथ की फिल्म क्रेजक्सी और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्मों की चर्चा भी कम है, जिससे कि छावा को फायदा मिल सकता है और अगले हफ्ते भी इस मूवी की अच्छी कमाई की उम्मीद है.
तेलुगु में रिलीज होगी छावा
जैसे कि छावा हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है, तो यह 7 मार्च को तेलुगु के डब वर्जन में रिलीज होने के लिए तैयार है. प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने बुधवार को महा शिवरात्रि के मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तेलुगु डब वर्जन का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी घोषणा की थी. कैप्शन में लिखा, '' भारत के साहसी बेटे की महाकाव्य कहानी, छावा अब पॉपुलर डिमांड के अनुसार तेलुगु में दहाड़ने के लिए तैयार है. 7 मार्च से तेलुगु में सबसे बड़े तमाशे छावा का गवाह बनें. गीता आर्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन की छावा तेलुगु ग्रैंड रिलीज.
यह भी पढ़ें- Chhaava Collection Day 10: 400 करोड़ के पार हुई विक्की कौशल की फिल्म, अब तक किया इतना कलेक्शन
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
विक्की कौशल के अलावा छावा में संभाजी की पत्नी महारानी येसुबाई के रोल में रश्मिका मंदाना और मुगल सम्राट औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना नजर आए हैं. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस मूवी में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी और नील भूपलम अहम रोल में दिखे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chhaava box office collection
Chhaava Collection: नहीं थम रही विक्की कौशल की फिल्म, 14 दिनों में कर डाली इतनी कमाई