साल 2024 में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की दो फिल्में रिलीज हुईं. जून में चंदू चैंपियन और फिर नवंबर में भूल भुलैया 3 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. दोनों ही फिल्मों के कारण एक्टर काफी चर्चा में रहे. हालांकि उनकी मूवी चंदू चैंपियन (Chandu Champion) खास तौर पर सुर्खियों में रही. ये फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विनर मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. वैसे को इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था पर ये कमाई नहीं कर पाई थी.
कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही है. कार्तिक ने फिल्म में पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का रोल निभाया है. इसके लिए उन्होंने काफी महनत की और उनका गजब का बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन देख सभी हैरान थे. वहीं फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी. हालांकि मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. फिर सिनेमाघरों के बाद ये ओटीटी पर रिलीज हो गई थी.
मिली गजब की IMDb रेटिंग
इस फिल्म को 7.8 की रेटिंग मिली है. बावजूद इसके फिल्म कमाई के मामले में फ्लॉप रही. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी रही थी. हालांकि इसे अच्छे 'वर्ड ऑफ माउथ' का फायदा मिल रहा था.
ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan की इन 8 फिल्मों का OTT पर लें मजा
Chandu Champion ने किया इतना कलेक्शन
70 से 80 करोड़ रुपए के बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने अपने प्रोडक्शन कॉस्ट को कवर तो कर लिया था पर Sacnilk की मानें तो इसने भारत में 73 करोड़ रुपये कमाए थे और वर्ल्डवाइड 13 करोड़ का कलेक्शन किया. इससे फिल्म की कुल कमाई 87 करोड़ रुपये रही.
ये भी पढ़ें: 'Chandu Champion' बनने के लिए Kartik Aaryan ने की खास तैयारी, डेढ़ साल में ऐसे बनाई फिटेस्ट बॉडी
फिल्म की स्टारकास्ट
यह फिल्म कबीर खान द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तरह साजिद नाडियाडवाला के द्वारा निर्मित की गई है. कार्तिक के अलावा फिल्म में, भुवन अरोड़ा, राजपाल यादव, विजय राज अहम भूमिका में नजर आए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
2024 में आई इस फिल्म ने बजट से ज्यादा की कमाई, IMDb पर भी हाई रेटिंग, फिर भी हुई फ्लॉप