डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranuat) के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच मच अवेटेड फिल्म चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) से एक्ट्रेस का पहला लुक सामने आ गया है. इसके साथ ही एक (Chandramukhi 2 teaser) टीजर भी जारी किया गया है. अब फैंस को एक्ट्रेस की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि लंबे समय से कंगना की झोली में कोई भी हिट (Kangana Ranaut films) फिल्म नहीं गिरी है.

निर्माता लाइका प्रोडक्शंस ने लुक साझा किया है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी 2 में कंगना रनौत लीड रोल में हैं. आज फिल्म से उनका पहला लुक जारी किया गया है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं. घुंघराले बाल, हैवी ज्वेलरी, चेहरे पर तीखे तेवर से एक्ट्रेस लोगों को दीवाना बना रही हैं. उनका शाही लुक देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखें एक्ट्रेस का लुक. 

वहीं मेकर्स ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस की झलक देखने को मिली है. निर्माताओं के अनुसार, ब्लॉकबस्टर फिल्म चंद्रमुखी 2 का पहला सिंगल जल्द ही रिलीज किया जाएगा जिसका टाइटल स्वागतांजलि है. सोशल मीडिया पर ये छोटी क्लिप काफी वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें: Emergency में PM बनने के बाद, सबको डराने आई कंगना रनौत, देखिए Chandramukhi 2  फिल्म में उनका का फर्स्ट लुक

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut को फैशन से है नफरत.. इन्फ्लुएंसर के इस दावे को 'क्वीन' ने ठहराया गलत, यूं की बोलती बंद

8 सालों से नहीं दे पाईं हिट फिल्म 

साल 2015 में आई फिल्म Tanu Weds Manu returns के बाद एक्ट्रेस की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस में हिट नहीं हो पाई. इस फिल्म के बाद वो 9 फिल्में कर चुकी हैं पर कोई भी फिल्म कमाल नहीं कर पाई. 2015 से 2023 कर एक्ट्रेस धाकड़, थलाइवी, पंगा, जजमेंटल है क्या, मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी, सिमरन, रंगून, कट्टी बट्टी और आई लव एनवाई में नजर आ चुकी हैं. उनकी सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुई. 

2015 से पहले भी क्वीन को छोड़कर उनकी कई ऐसी फिल्में थीं जो या तो फ्लॉप रहीं या बॉक्स ऑफिस पर उन्हें ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला. ऐसे में उनके फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
chandramukhi 2 new poster release kangana ranaut queen look impress fans flop films after tanu weds manu 2
Short Title
कंगना रनौत के लिए संजीवनी बनेगी चंद्रमुखी?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chandramukhi 2 new poster: Kangana Ranaut
Caption

Chandramukhi 2 new poster: Kangana Ranaut

Date updated
Date published
Home Title

कंगना रनौत के लिए संजीवनी बनेगी चंद्रमुखी 2? सालों से दे रही हैं बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में

Word Count
423