डीएनए हिंदी: Chandigarh University MMS: पंजाब से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमएमएस (Chandigarh University MMS) लीक की घटना पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. एक ट्वीट में अभिनेता ने इस घटना को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और जोर देकर कहा कि यह समय है कि हर कोई इस वाकये के पीड़ितों के साथ खड़े हों. इस घटना में हाल ही में यूनिवर्सिटी की 60 लड़कियों के पर्सनल वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गए थे. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन देखा गया.
रविवार की सुबह ट्विटर पर सोनू सूद ने लिखा, "चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में जो कुछ हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. समय आ गया है कि हम अपनी बहनों के साथ खड़े रहें और एक जिम्मेदार समाज की मिसाल कायम करें." पीड़िताएं और परेशान न हों इसले लिए उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर एमएमएस वीडियो शेयर न करने की कई अपील की है. सोनू ने ट्वीट में कहा, "ये हमारे लिए परीक्षा का समय है, पीड़ितों के प्रति जिम्मेदार बने!"
ये भी पढ़ें - Sonu Sood की एंट्री पर फैन्स ने बरसाए नोट, वायरल वीडियो में देखें थिएटर का हाल
हाल ही में कैंपस में तब अफरातफरी मच गई जब पता चला कि हॉस्टल की लड़कियों के नहाने के कुछ वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिए गए हैं. जांच में पता चला कि हॉस्टल की ही एक लड़की ने करीब 60 लड़कियों के वीडियो बनाकर शिमला में रहने वाले अपने जानने वाले लड़के को भेज दी थी. उस लड़के ने कथित तौर पर वीडियो ऑनलाइन अपलोड किए. कथित तौर पर आरोपी ने अन्य लड़कियों और हॉस्टल के अधिकारियों की तरफ से पकड़े जाने के बाद यह बात कबूल की.
घटना के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय में छात्रों का व्यापक विरोध हुआ. अधिकारियों ने छात्रों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस ने वीडियो लीक के बाद मौत या घायल होने या आत्महत्या के प्रयास की खबरों को खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें - VIRAL VIDEO: जिम में आराम फरमा रहा था शख्स, Sonu Sood ने मारी लात
पुलिस ने कहा, "यह एक छात्रा की तरफ से शूट किए गए और शेयर किए गए वीडियो का मामला है. मामले में एफआईआर कर आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना से संबंधित किसी की मौत की सूचना नहीं है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चंडीगढ़ एमएमएस कांड पर आया सोनू सूद का बयान, ट्वीट कर दी लड़कियों को ताकत