डीएनए हिंदी: Sukesh Chandrashekhar Case: 200 करोड़ की ठगी केस में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) नोरा फतेही (Noora Fatehi) के बाद टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) का नाम भी सामने आ रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जेल में मिलने गई थीं. लगातार हो रही चर्चा को लेकर एक्ट्रेस ने अब चुप्पी तोड़ी हैं. चाहत खन्ना ने  इंटरव्यू के दौरान इन सभी अटकलों पर अपनी बात सामने रखी है. रंगदारी केस में अपने कनेक्शन की अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए, चाहत ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि अभी इन सब का कोई मतलब नहीं है. उनके मुताबिक, यह वह समय नहीं है जब उन्हें खुद को स्पष्ट करने की जरूरत है. अभिनेत्री ने कहा कि सही समय आने पर सभी बाते सामने आ जाएंगी. चाहत ने यह भी कहा कि अगर वह इसके बारे में कुछ बोलती हैं, तो कानाफूसी का खेल शुरू हो जाएगा और इसलिए, वह चुप रहना पसंद करती हैं.

बीते दिनोंं केस के मद्देनजर जैकलीन के बारे में बात करते हुए एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, "उन्हें उनके को-स्टार ने सुकेश से सावधान रहने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने उनसे मिलना जारी रखा और सुकेश ने जैकलीन को कार और महंगे पालतू जानवर गिफ्ट में दिए."

ये भी पढ़ें - Jacqueline Fernandez की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुश्किलें बढ़ीं, जानिए कब होना है दिल्ली की अदालत में पेश

ईडी ने अपने चार्जशीट में अभिनेत्री को भी मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल किया है. ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि जैकलीन को सुकेश के आपराधिक मामलों में जानकारी होने के बाबजूद उसके आपराधिक रिकॉर्ड नजरअंदाज कर उससे करीबी बनी रही और वित्तीय लेनदेन में शामिल रही.

ये भी पढ़ें - 9 लाख की बिल्ली पालती है Jacqueline Fernandez, बॉलीवुड में आने से पहले करती थीं ये काम

सूत्रों के मुताबिक जैकलीन के लिए तैयार किए गए सवालों का सेट नोरा फतेही से पूछे गए सवालों से अलग है, जिन्हें पहले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी पता लगाना होगा कि क्या मामले में शामिल दोनों अभिनेत्रियां एक दूसरे को उपहार प्राप्त करने से अनजान थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chahatt Khanna in extortion case actress statement on connection sukesh chandrashekhar case
Short Title
Chahatt Khanna रंगदारी मामले में आया टीवी एक्ट्रेस का नाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chahatt Khanna and Sukesh Chandrashekhar : चाहत खन्ना और सुकेश चंद्रशेखर
Caption

Chahatt Khanna and Sukesh Chandrashekhar : चाहत खन्ना और सुकेश चंद्रशेखर

Date updated
Date published
Home Title

रंगदारी मामले में आया टीवी इस एक्ट्रेस का नाम, महाठग संग नाम जोड़ने पर दिया है रिएक्शन