डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) ने कभी अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों को दीवाना बनाया हुआ था. बीते काफी सालों से एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर हैं पर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने बारे में अपडेट देती रहती हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस तब सुर्खियों में आई थीं जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनपर भद्दे इल्जाम लगाए थे. उस शख्स ने ट्वीट कर कहा था कि एक्ट्रेस फरदीन खान (Fardeen Khan) और उनके पिता फिरोज खान (Feroz Khan) के साथ संबंध रख चुकी हैं. इस मामले पर सेलना ने उनको करारा जवाब तो दिया था पर अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. 

सेलिना जेटली ने खुद ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया है कि विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के साथ इस मुद्दे को उठाया है और तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है. सेलिना ने ट्विटर पर एक लंबा नोट लिखा है. साथ ही उन्होंने उस लेटर की एक फोटो भी पोस्ट की जो विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को भेजा था.

सेलिना ने लिखा 'कुछ महीने पहले, पाकिस्तान के एक फिल्म क्रिटिक और पत्रकार उमैर संदू ने ट्विटर पर मेरे बारे में झूठे भयानक दावे वायरल किए, जिसमें मेरे गुरु फिरोज खान और उनके बेटे के साथ मेरे संबंधों जैसे विचित्र आरोप शामिल थे. पाकिस्तान से उनके उत्पीड़न और फर्जी दावों पर मेरी प्रतिक्रिया वायरल हो गई और पाकिस्तानी नागरिकों सहित लाखों ट्विटरवासियों का समर्थन मिला, जो उनके व्यवहार से स्तब्ध थे.'

सेलिना ने आगे लिखा कि उन्होंने इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) में ले जाने का फैसला किया और आयोग ने उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव को एक पत्र भेजा. 'आयोग को लेटर के जरिए से विदेश मंत्रालय से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. मंत्रालय इस घटना को बेहद गंभीरता से लेता है और इस मामले को नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के सामने उठाया है और घटना पर तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है.'

ये भी पढ़ें: Celina Jaitly: 'बाप-बेटे दोनों के साथ सोई', ऐसे कमेंट पर सेलिना जेटली ने दिया मुंहतोड जवाब

क्या है पूरा मामला 

कुछ समय सेल्फ क्लेमड फिल्म क्रिटिक उमैर संधु ने सेलिना जेटली को लेकर ट्विटर पर लिखा था, 'सेलिना जेटली बॉलीवुड की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो बाप-बेटे (फरदीन खान और उनके पिता फिरोज खान) दोनों के साथ कई बार सो चुकी हैं.' 

इस ट्वीट के सामने आते ही एक्ट्रेस काफी भड़क गईं. इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए सेलिना ने लिखा, 'डियर मिस्टर संधु, उम्मीद करती हूं कि ये पोस्ट करके आप मर्द बन गए होंगे और आपके इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज हो गया होगा. लेकिन आपका ईलाज और भी कई तरीकों से किया जा सकता है, जैसे डॉक्टर के पास जाकर. आपको कभी ट्राय करना चाहिए.' 

ये भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने पत्रकार पर लगाया फेक न्यूज फैलाने का आरोप, भेज दिया मानहानि का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

कौन हैं ओमर संधू

ओमर संधू पाकिस्तानी पत्रकार हैं. वो अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में ट्वीट कर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी खबरें काफी तहलका मचाती हैं. वो सनी लियोन, सेलिना जेटली और उर्वशी रौतेला जैसी एक्ट्रेसेस के बारे में काफी कुछ बोल चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Celina Jaitly filed case against Pakistani journalist film critic claimed she slept Fardeen khan Feroz khan
Short Title
पाकिस्तानी पत्रकार ने सेलिना जेटली पर लगाए थे भद्दे इल्जाम,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सेलिना जेटली (Celina Jaitly)
Caption

सेलिना जेटली (Celina Jaitly) 

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तानी पत्रकार ने सेलिना जेटली पर लगाए थे भद्दे इल्जाम, एक्ट्रेस के सपोर्ट में आया विदेश मंत्रालय