विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म छावा (Chhaava) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म रिलीज को बस तीन दिन बचे है. यह 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आने वाले हैं. यह एक हिस्टोरिकल ड्रामा है. वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ शब्दों पर कैंची चला दी है.
दरअसल, सेंसर बोर्ड ने छावा में कुछ डायलॉग्स और सीन्स में बदलाव के लिए कहा है. फिल्म के कुछ शब्दों को म्यूट किया गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में एक हरा**** शब्द को म्यूट करने को कहा है. साथ ही इसमें एक डायलॉग है, '' मुगल सल्तनत का जहर'' के स्थान पर 'उस समय, कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे, करने को कहा है. साथ ही इसमें 'खून तो आखिर मुगलों' का ही है डायलॉग को भी बदलने को कहा गया है. इसके स्थान पर 'खून तो आखिर औरंग का ही है' करने को बोला गया है.
यह भी पढ़ें- Chhaava विवाद पर Vicky Kaushal ने तोड़ी चुप्पी, लेजिम सीक्वेंस पर कही ये बात
डांस सीक्वेंस पर हुआ था विवाद
आपको बता दें कि बीते दिनों जब फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज किया गया था, तो इसमें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना का एक डांस सीक्वेंस दिखाया गया था. जिसमें दोनों पारंपरिक डांस लेजिम करते हुए नजर आए थे. इस सीन को लेकर विवाद हुआ था और इसे हटाने के लिए कहा था. जिसके बाद मेकर्स ने इस सीन को फिल्म से हटा दिया.
यह भी पढ़ें- Chhaava के सेट पर Vicky Kaushal-Akshaye Khanna नहीं करते थे एक दूसरे से बात, जानें वजह
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
बता दें कि फिल्म को 1 फरवरी को ऑफिशियल तौर सर्टिफिकेट दिया गया था. इसे यूए 16 प्लस की रेटिंग दी गई है और यह 2 घंटे 41 मिनट की है. कलाकारों को लेकर बात करें तो इसमें रश्मिका मंदाना विक्की कौशल की पत्नी यानी कि संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई के रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा मूवी में अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chhaava
Chhaava पर फिर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, Vicky Kaushal की फिल्म में इन शब्दों को किया म्यूट