डीएनए हिंदी: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर सामने आई है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने कास्टिंग डायरेक्टर और एक्ट्रेस आरती मित्तल (Aarti Mittal Arrested) को गिरफ्तार कर लिया है. आरती पर फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है. क्राइम ब्रांच यूनिट ने बीते 11 अप्रैल को गोरागांव से 2 मॉडल्स को रेस्क्यू किया है. जांच के दौरान इन मॉडल्स ने बताया कि गलत काम करने के लिए आरती ने उन्हें 15-15 हजार रुपये देने का वादा किया था. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सुतार को इस रैकेट के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने बिना देरी किए जांच शुरू कर दी. मामले में आरती मित्तल का नाम सामने आया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही गोरेगांव से रेस्क्यू कराई गईं दोनों मॉडल्स को रिहैब सेंटर भेज दिया गया है. 

यह भी पढ़ें- IPL में इस क्रिकेटर के आउट होते ही सुहाना खान ने सरेआम दे डाली गाली? कैमरे में कैद हुआ मंजर

कैसे हुआ भंडाफोड़?
जानकारी के मुताबिक, मामले के बारे में सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर मनोज सुतार ने अपनी एक टीम तैयार की. इनमें से कुछ को उन्होंने ग्राहक बनाकर आरती मित्तल के पास भेजा. डमी ग्राहकों ने आरती से संपर्क किया और अपने दोस्तों के लिए दो लड़कियां मुहैया कराने की मांग की. इधर, इस सब से बेखबर आरती ने इसके लिए 60 हजार रुपये की डिमांड कर डाली. पुलिस ने यह भी बताया कि आरती को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह वेश्यावृत्ति करने के लिए मॉडल्स को अच्छे पैसे देने की पेशकश कर रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही, इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

कौन हैं आरती मित्तल?
आरती कास्टिंग डायरेक्टर के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं. अभी हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर जल्द ही आर माधवन (R. Madhavan) संग किसी फिल्म में नजर आने की जानकारी दी थी. इससे अलग वे 'अपनापन' समेत कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें- Bollywood की ये एक्ट्रेस पहुंची जेल, ड्रग्स तस्करी को लेकर हुईं गिरफ्तारी, जाने क्या है पूरा मामला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Casting director actor Aarti Mittal arrested for running prostitution racket in film industry Know details
Short Title
सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में कास्टिंग डायरेक्टर-एक्टर आरती मित्तल गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आरती मित्तल (Aarti Mittal Arrested)
Date updated
Date published
Home Title

सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में कास्टिंग डायरेक्टर-एक्टर आरती मित्तल गिरफ्तार, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा