कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes 2025) की शुरुआत हो चुकी है. इस फेस्टिवल की चर्चा देश और विदेश में हो रही है. हर साल की तरह इस साल भी इस फेस्टिवल में सितारों का जमावड़ा लगने वाला है. 13 मई को इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने वाली हैं. कहा गया कि इसको लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि इसी बीच खबरें आ रही हैं कि आलिया (Cannes 2025 Alia Bhatt Debut) इसमें शिरकत नहीं करेंगी. इसके पीछे की वजह भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को बताया गया है.
कुछ दिन पहले मुंबई में मीडिया से बात करते हुए आलिया भट्ट ने खुद बताया था कि वो कान्स 2025 में डेब्यू करने वाली है. वो गुच्ची की पहली इंडियन ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में फिल्म फेस्टिवल में नजर आएंगी. हालांकि इंटरनेट पर कई रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि भारत-पाक तनाव के बीच एक्ट्रेस ने इसे मिस करने का फैसला किया है.
मिड-डे ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि लोरियल की एंबेसडर के तौर पर आलिया को कान्स में डेब्यू करना था. उन्हें उद्घाटन समारोह में शामिल होना था, जिसके लिए उन्हें वहां पहुंचना था पर लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के समय में वो देश के साथ एकजुटता व्यक्त करना चाहती थीं और उन्होंने ना जाने का फैसला किया है. फिलहाल खुद एक्ट्रेस या उनकी टीम ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
सीजनफायर पर कही थी ये बात
हाल ही में आलिया ने ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने शहीदों और सैनिकों के लिए एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है जिसमें आलिया ने लिखा 'जब लोग घरों में सो रहे थे, तो कुछ बहादुर सैनिक अपनी नींद और जान के बदले हमें सुरक्षा दे रहे थे.'
ये भी पढ़ें: Priyanka-Deepika के ये Met Gala लुक हैं सबसे अलग, आपने देखे क्या
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Alia Bhatt आलिया भट्ट
Cannes 2025 में डेब्यू नहीं करेंगी Alia Bhatt, भारत-पाक के बीच का तनाव बनी वजह?