बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) में शानदार डेब्यू किया. कान के रेड कारपेट पर कियारा (Kiara Advani Cannes red carpt look) ने अपने लुक से चार-चांद लगा दिए. उनका ये एलिगेंट और बार्बी लुक देख फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो भी इंटरनेट पर छाया हुआ है जिसमें वो उनके फेक एक्सेंट (Kiara Advani Fake Accent) ने लोगों का ध्यान खींच लिया. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और नेटिजन्स कियारा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
कियारा आडवाणी को कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पिंक और ब्लैक गाउन में देखा गया. रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर के दौरान उनका एक इंटरव्यू सामने आया जिसमें कियारा कान में अपने पहले अनुभव के बारे में चर्चा कर रही हैं. हालांकि उनका नया लहजा और एक्सेंट लोगों को पसंद नहीं आया. फैंस को उनका अमेरिकी एक्सेंट बिल्कुल रास नहीं आया और इसे लेकर वो काफी ट्रोल हो रही हैं.
इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'अपने एक्सेंट क फेक क्यों बना रही हो.' एक अन्य ने लिखा 'कान जाते ही सबको एक्सेंट आ जाता है पता नहीं क्यों.' वहीं कई लोगों को उनकी आइब्रो भी पसंद नहीं आईं. लोगों का कहना है कि उन्होंने मेकअप से इसे काफी मोटा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Women In Cinema Gala में मरमेड लगीं Kiara Advani, पिंक-ब्लैक गाउन में लूटा फैंस का दिल
Kiara ने भारत को किया रीप्रेजेंट
कियारा रेड सी फिल्म फाउंडेशन और वैनिटी फेयर के द्वारा आयोजित वीमेन इन सिनेमा गाला का हिस्सा बनी हैं. जहां पर उन्होंने भारत को रिप्रेजेंट किया हैं. ब्लैक और पिंक कलर का गाउन पहना था. जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान व्हाइट नेकलेस पहना है. बालों का जूड़ा बनाया हुआ है. साथ ही उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक कलर के हाथों में लॉन्ग ग्लव्स पहने हैं.
ये भी पढ़ें: Cannes 2024 में Kiara Advani ने लगाया ग्लैमर का तड़का, रिवेरा लुक के लिए चुनी सिजलिंग ड्रेस
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'कोई इतना फेक कैसे हो सकता है', Cannes में Kiara Advani का 'एक्सेंट' सुन फैंस ने पकड़ा सिर, खूब लगाई क्लास