डीएनए हिंदी: Brahmastra Opening Weekend: बीते शुक्रवार मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) रिलीज हुई. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी समय से बज था. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म सिनेमाघरों में भी धमाल मचा रही है. फिल्म ने तीन दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बीते दिन यानी रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और भी इजाफा देखना को मिला. इसी के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र, रणबीर कपूर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड उनकी फिल्म संजू के नाम था.
ब्रह्मास्त्र ने घरेलू कमाई में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 3 दिनों में हिंदी में 105.50-106.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं अगर साउथ बेल्ट की बात करें तो ब्रह्मास्त्र तीन दिनों में सेंचुरी बनाने वाली 8वीं बॉलीवुड फिल्म होगी. फिल्म ने साउथ बेल्ट में लगभग 13.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जिसमें तेलुगु सबसे आगे है.
ये भी पढ़ें: Brahmastra तोड़ पाएगी Ranbir Kapoor की पिछली फिल्मों का ये रिकॉर्ड? Sanju लिस्ट में है सबसे आगे
वहीं वर्ल्डवाइड कारोबार की बात करें तो फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 210 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. निगाहें अब वीकडे पर अटकी है. ऐसे में सोमवार का दिन फिल्म के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. वीक डे के पहले दिन ब्रह्मास्त्र के लिए हिंदी में कम से कम 15 करोड़ रुपये की कमाई करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने उड़ाई Brahmastra की कमाई की धज्जियां, करण जौहर पर लगा दिया ये बड़ा इल्जाम
बता दें कि ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ ने शुक्रवार यानी रिलीज के पहले दिन ही कमाल दिखा दिया था. पहले दिन फिल्म ने 36.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर की दूसरी फिल्म है जिसने अपने ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि आलिया भट्ट ने इस क्लब में अपना डेब्यू किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Brahmastra ने ओपनिंग वीकेंड पर लगाई लंबी छलांग, अब वीक डे में होगा असली टेस्ट!