डीएनए हिंदी: Brahmastra Box Office: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही हैं. फिल्म को अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की तरफ से डायरेक्ट किया गया है. करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) में बनी फिल्म की कमाई की रफ्तार में भले ही धीमी हो गई है लेकिन यह फिल्म 300 करोड़ कमाने में कामयाब रही है.
आलिया, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी फिल्म के प्रमोशन के लिए गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचे. कई फैंस और पत्रकारों के साथ तीनों ने वहां फिल्म देखी. स्क्रीनिंग के बाद, आलिया ने फिल्म की निगेटिव रिव्यू के बारे में एक सवाल पर प्रतिक्रिया दी.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, आलिया ने कहा, "हमारे पास एक ही जिंदगी है और इसमें दो विकल्प हैं. हम या तो पॉजिटिव चीजों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं या निगेटिव के बारे में सोच सकते हैं."
छठे दिन तक हुआ 161 करोड़ का केल्शन
रणबीर-आलिया भट्ट की फिल्म वीकेंड पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बेलगाम होती नजर आ रही थी. हालांकि, फिल्म का कलेक्शन आने वीक डे पर कम नजर आया लेकिन इसने अपनी रफ्तार कायम रखी है. वीक डे पर होने वाले कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सोमवार को 15.5 करोड़ और मंगलवार को 14 करोड़ की कमाई की है और बुधवार को लगभग 11 करोड़ कमाने में कामयाब रही है. वहीं फिल्म ने गुरुवार को 9 से 10 करोड़ कमा पाई है.
वहीं फिल्म के पहले वीकेंड की बात करें तो ब्रह्मास्त्र को 37 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. शनिवार को फिल्म ने 42 करोड़ और रविवार को फिल्म ने 44.8 करोड़ कमाने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें - SRK के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 'ब्रह्मास्त्र' डायरेक्टर Ayan Mukerji करने वाले हैं ये काम
8 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है फिल्म
ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो अयान मुखर्जी की बॉलीवुड फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म भारत में 5,019 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और 125 करोड़ रुपये तीन दिन में कलेक्ट कर लिए थे, फिल्म की विदेशों में स्क्रीन की संख्या 3,894 थी, इस फिल्म ने बाकी का कलेक्शन किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
थम रही है ब्रह्मास्त्र की रफ्तार, फिर भी पार किया 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा