बॉक्स ऑफिस पर पिछले लगभग 3 हफ्तों से विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा (Chhaava) का जलवा जारी है. फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वहीं इसके बाद सोहम शाह की क्रेजी (Crazxy) और रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (Superboys of Malegaon) ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी. इन दोनों फिल्मों को क्रिटिक्स का तो प्यार मिल रहा है पर ये बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पा रही है. आइए जानते हैं तीनों फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई कर डाली है.

सबसे पहले बात करते हैं 2025 में आई उस फिल्म के बारे में जिसने अभी तक तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और रोज धमाकेदार कमाई कर रही है. ये मूवी कोई और नहीं बल्कि छावा है. इस फिल्म का रिलीज के 18 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 472 करोड़ रुपये हो गया है. ऐसे में उम्मीद है कि ये जल्द ही भारत में 500 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पूरा कर लेगी.

छावा में लीड रोल में विक्की कौशल नजर आए हैं, जो कि संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई, अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब के किरदार में दिखे हैं. इसके अलावा आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता ने भी अहम भूमिका निभाई है. 

ये भी पढ़ें: Chhaava का जलवा ऐसा कि दुनियाभर में बज रहा डांका, 14 दिन में ही तोड़ डाले ये 7 रिकॉर्ड

Crazxy ने की इतनी कमाई
क्रेजी 28 फरवरी को स्क्रीन पर आई  थी. सोहम शाह द्वारा निर्देशित, ये एक इंटेंस थ्रिलर है जिसे बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. मंगलवार को इसने 65 लाख की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का अब तक का कलेक्शन 5.15 करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Chhaava के कवि कलश? जिन्होंने एक्टर बनने के लिए छोड़ी थी डॉक्टरी

Superboys of Malegaon को मिल रही तारीफ
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव को भले ही क्रिटिक्स से प्यार मिल रहा है पर ये बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई है. भारत में अब तक इसने 2.2 करोड़ की कमाई की है. मंगलवार को इसने 21 लाख का ही कलेक्शन किया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Box office report vicky kaushal film Chhaava soham shah Crazxy Superboys of Malegaon box office collection know here
Short Title
Box office report
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Box office report, Chhaava, Crazxy and Superboys of Malegaon
Caption

Box office report, Chhaava, Crazxy and Superboys of Malegaon

Date updated
Date published
Home Title

Box office report: Chhaava ने सभी को पछाड़ा, जानें क्रेजी और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव की कमाई का हाल

Word Count
439
Author Type
Author