डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) के निधन की खबर पूरे देश के लिए बड़ा झटका लेकर आई थी. श्रीदेवी एक फैमिली वेडिंग अटेंड करने पहुंची थीं, जहां पर हुए एक हादसे में उनकी मृत्यु हो गई. श्रीदेवी के निधन के दौरान बोनी कपूर (Boney Kapoor) भी दुबई पहुंचे थे. श्रीदेवी के चले जाने के दर्द से गुजर रहे बोनी को काफी समय तक पुलिस पूछताछ से गुजरना पड़ा था. वहीं, हाल ही में बोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी की सेहत से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह उन्होंने पुलिस पूछताछ के दौरान कई तरह के टेस्ट भी दिए.
Sridevi के निधन के बाद क्या हुआ?
श्रीदेवी के निधन के सदमे से उनके पति बोनी कपूर आज भी उबर नहीं पाए हैं. हाल ही में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अपना दर्द खुलकर बयां किया है. बोनी कपूर ने कहा कि 'ये एक नैचुरल मौत नहीं थी बल्कि एक हादसे में हुई मौत थी. मैं इसके बारे में मीडिया से बात नहीं करना चाहता था क्योंकि उस दौरान मुझसे पुलिस की पूछताछ चल रही थी, जो 24 या 48 घंटों चलती रहती थी. इस केस में कड़ी पूछताछ इसलिए चली क्योंकि अधिकारियों पर भारतीय मीडिया ने दबाव बनाया था'.
ये भी पढ़ें- Sridevi की आखिरी तस्वीर शेयर कर इमोशनल हुए पति Boney Kapoor, खली Janhvi Kapoor की कमी
दिया था लाई डिटेक्टर टेस्ट
बोनी का कहना है कि उन्होंने इस पूछताछ में पूरी तरह सहयोग दिया और उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं थी. उन्होंने कहा कि 'मैंने इमानदारी से पुलिस की जांच में सहयोग किया और मैं सभी तरह के टेस्ट से गुजरा, जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट भी शामिल था. इन सबके बाद स्पष्ट रूप से परिणाम सामने यही आया कि उनके साथ हादसा हुआ था'. बोनी कपूर श्रीदेवी को याद करते हुए कहते हैं कि 'मुझे उसके यूं चले जाने का बहुत दुख है. उसकी मौत के बाद मेरे साथ जो चीजें हुईं वो ठीक नहीं थीं. जिसकी वजह से मैं और परेशान हो गया'.
ये भी पढ़ें- Sridevi The Life of a Legend: फैंस देख सकेंगे श्रीदेवी की झलक, Boney Kapoor ने दिया बड़ा हिंट
डायटिंग ने ली जान?
बोनी ने श्रीदेवी की हेल्थ संबंधी समस्याओं के बारे में भी खुलासा किया. बोनी ने कहा कि 'वो स्क्रीन पर अच्छी दिखना चाहती थीं, जिसके लिए वो अक्सर भूखी रहती थीं. वो मृत्यु के समय भी डायट पर थीं'. बोनी कपूर बताते हैं कि 'शादी के बाद भी कई मौकों पर उन्हें ब्लैकआउट की परेशानी हुई थी. डॉक्टर्स को दिखाया तो पता चला कि उन्हें लो बीपी की समस्या है'.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी की मृत्यु बाथटब में डूबने की वजह से हुई थी. उस वक्त बोनी कपूर होटल के कमरे में उन्हें डेट पर ले जाने का इंतजार कर रहे थे लेकिन जब श्रीदेवी काफी समय तक बाथरुम से बाहर नहीं आईं तो बोनी, बाथरूम में गए और वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डाइटिंग ने ली Sridevi की जान? Boney Kapoor ने किया बड़ा खुलासा