डीएनए हिंदी: इन दिनों देश में 'भारत और इंडिया' (India And Bharat) का मुद्दा गर्माया हुआ है. बीते कुछ दिनों से संविधान से 'इंडिया' को हटाकर देश का नाम 'भारत' किए जाने की मांग उठ रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार जल्द ही देश के नाम से इंडिया हटाकर सिर्फ भारत करने वाली है. इस बीच सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर ताबड़तोड़ चर्चाएं चल रही हैं. भारत और इंडिया नाम को लेकर कुछ लोग बहस पर उतर आए हैं. इस बीच आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के कई स्टार्स (Bollywood Celebs On India And Bharat) भी इस बहस में कूद गए हैं.
देश के नाम को लेकर ये चर्चा राजनीतिक मुद्दा बन चुकी है और बॉलीवुड तक भी पहुंच गई है. कई सेलेब्स ने इस मुद्दे पर अपनी राय खुलकर जाहिर कर दी है. अमिताभ बच्चन के साथ साथ- साथ जैकी श्रॉफ ने इंडिया और भारत की बहस पर रिएक्शन दे दिया है. जैकी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'पहले हमारे देश का नाम भारत ही था? मेरा नाम जैकी है लेकिन कुछ लोग मुझे जॉकी या जाकी कहती है. लोग मेरा नाम भले ही बदल देते हैं लेकिन मैं तो नहीं बदलूंगा. सिर्फ नाम बदलेगा. आप लोग देश का नाम बदलते रहते हैं लेकिन ये मत भूलिए कि हम सब भारतीय हैं'.
ये भी पढ़ें- Jackie Shroff: जब बिक गया था 'जग्गू दादा' का बंगला, ऐसा हो गया था बच्चों का हाल
T 4759 - 🇮🇳 भारत माता की जय 🚩
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 5, 2023
बता दें कि जैकी श्रॉफ से पहले महानायक अमिताभ बच्चन ने X (Twitter) पर 'भारत-इंडिया' की बहस पर पोस्ट किया था. उन्होंमे अपने ट्वीट पर हिंदी में लिखा- 'भारत माता की जय'. इस पोस्ट के बाद ऐसा मालूम होता है कि बिग बी भारत-इंडिया विवाद में 'भारत' के समर्थन में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. इस सत्र में 'भारत-इंडिया' बहस भी एजेंडे में शामिल हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Chandrayaan 3 की महिला वैज्ञानिकों की फैन हुईं कंगना रनौत, चूड़ी-बिंदी पहने तस्वीर शेयर कर की तारीफ
What is there to love in this name? First of all they couldn’t pronounce ‘Sindhu’ toh usko bigad ke ‘ Indus’ kar diya. Phir kabhi Hindos kabhi Indos kuch bhi gol mol karke India bana diya.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 5, 2023
From the time of Mahabharata, all the kingdoms who participated in the Great War of… https://t.co/R11hrMcjbH
कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर लिखा- 'इस नाम (India) से प्यार करने जैसा क्या है? पहले वो 'सिंधु' बोल नहीं पाते थे तो उसको बिगाड़ कर 'इंडस' कर दिया. फिर कभी हिंदोस कभी इंडोस कुछ भी गोल मोल करके इंडिया बना दिया. महाभारत के वक्त से, सभी कुरुक्षेत्र के युद्ध में भाग लेने वाले सभी राज्य भारत नाम के एक महाद्वीप के अंतर्गत आते थे, तो वे हमें इंदु सिंधु क्यों कह रहे थे?'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
India और Bharat की बहस में कूदे बॉलीवुड स्टार्स, कंगना रनौत ने बताया देश के नाम का पूरा इतिहास