परवीन बॉबी (Parveen Babi) 70-80 के दशक में बॉलीवुड की सबसे फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हुआ करती थीं. उनकी न सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल जिंदगी की काफी चर्चा होती थी. हालांकि अपने वक्त की सुपरस्टार रहीं एक्ट्रेस का अंत काफी दर्दनाक था. वहीं काफी समय से उनकी बायोपिक को लेकर काफी बाते हो रही हैं. अब एक बार फिर खबरें आई हैं कि तृप्ति डिमरी (TriptI Dimri) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इस बेहतरीन अदाकार की बायोपिक में लीड रोल निभा सकती हैं. आइए दानते हैं क्या है पूरा मामला.
एनिमल, कला, लैला मजनू, बैड न्यूज और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो जैसी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर अब खबरें आ रही हैं उन्हें परवीन बाबी के किरदार के लिए चुना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. फिल्मफेयर की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार इस नेटफ्लिक्स सीरीज पर जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है.
ये बायोपिक द स्काई इज पिंक फेम शोनाली बोस के डायरेक्शन में बनेगी. पोर्टल के सूत्र ने बताया कि तृप्ति की तारीखें तय हो गई हैं. शोनाली बोस और उनकी टीम इस प्रोजेक्ट पर शूटिंग शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रही है. फिलहाल मेकर्स या एक्ट्रेस की तरफ से इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: 200 फिल्में करने वाला ये विदेशी विलेन था सिविल इंजीनियर, Parveen Babi के प्यार में छोड़ दिया था अपना देश
तृप्ति डिमरी साल 2024 में विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, भूल भुलैया 3 और बैड न्यूज में नजर आई थीं. अब वो रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल पार्क' में दिखेंगी. इसके अलावा वो धर्मा प्रोडक्शन की धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी संग नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: हाथ से फिसली दौलत, कंगाली में गुजरे आखिरी दिन, इन सितारों का हुआ दर्दनाक अंत
Parveen Babi का अंत था दर्दनाक
परवीन बाबी ने भले ही कई हिट फिल्में दीं, पर एक समय ऐसा आया जब वो पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी की शिकार हो गईं. इस कारण उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा. इंडस्ट्री के सभी दोस्तों ने उनके साथ संबंध तोड़ दिए थे जिसके चलते उन्होंने खुद को अकेला पाया. इसके बाद जनवरी 2005 में उनकी मौत हो गई. 2 दिनों तक कोई भी उसके शरीर का दावा करने नहीं आया, तो उसके पूर्व प्रेमी महेश भट्ट ने उसका अंतिम संस्कार किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tripti Dimri Parveen Babi
70 के दशक की नंबर 1 एक्ट्रेस, दीं कई सुपरहिट फिल्में पर हुआ दर्दनाक अंत, अब Animal की भाभी 2 का निभाएंगी रोल!