बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) फिल्मों में भले ही एक्टिव नहीं हैं पर वो आए दिन विवादों के चलते चर्चा में रहती हैं. वो अक्सर अपने विवादित ट्वीट को लेकर लोगों को निशाने पर रहती हैं. इसी बीच उनके लिए बुरी खबर सामने आई है. स्वरा का एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट हमेशा के लिए निलंबित यानी सस्पेंड कर दिया गया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस खबर को साझा करते हुए इस फैसले की आलोचना की है.
अपनी पोस्ट में स्वरा भास्कर ने बताया कि दो फोटोज से जुड़े कथित कॉपीराइट उल्लंघनों के कारण उनके एक्स अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल उन्होंने महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें स्वरा ने बापू की एक तस्वीर शेयर कर लिखा 'गांधी हम शर्मिन्दा हैं .. तेरे कातिल जिंदा हैं !! 30 जनवरी.' दूसरे पोस्ट में गणतंत्र दिवस पर भारतीय ध्वज लहराते हुए उनके अपने बच्चे की तस्वीर थी, जिसमें बच्चे का चेहरा छिपा हुआ था.
ये भी पढ़ें: कई झगड़ों और विवादों के बाद क्या Swara Bhasker संग दोबारा काम करेंगी Kangana Ranaut,'क्वीन' ने किया खुलासा
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'प्रिय एक्स, दो ट्वीट्स की दो फोटोज को 'कॉपीराइट उल्लंघन' के रूप में चिह्नित किया गया है।जिसके आधार पर मेरा एक्स खाता लॉक है. मैं इसे एक्सेस नहीं कर सकती और आपकी टीमों द्वारा स्थायी निलंबन को मंजूरी दे दी गई है. एक नारंगी पृष्ठभूमि और हिंदी देवनागरी लिपि में 'गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदगी हैं' के साथ भारत में प्रगतिशील आंदोलन का एक लोकप्रिय नारा है. कोई कॉपीराइट उल्लंघन नहीं है. यह शहरी आधुनिक लोक मुहावरे के समान है.'
उन्होंने आगे लिखा 'उल्लंघन के रूप में चिह्नित दूसरी छवि मेरे अपने बच्चे की छवि है जिसमें उसका चेहरा छिपा हुआ है और वह भारतीय ध्वज लहरा रहा है और 'हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया' लिखा हुआ है. ये कॉपीराइट उल्लंघन कैसे हो सकता है? मेरे बच्चे की समानता पर किसका कॉपीराइट है? ये दोनों शिकायतें किसी भी तर्कसंगत, तार्किक और कॉपीराइट की किसी भी कानूनी परिभाषा की समझ से हास्यास्पद और अस्थिर हैं. मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए हैं और मेरी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने के उद्देश्य से लगाए गए हैं. कृपया अपने निर्णय की समीक्षा करें और उसे वापस लें. धन्यवाद.'
ये भी पढ़ें: रांझणा की 'बिंदिया' से बनाई पहचान, विवादों से जुड़ा नाम, जानें Swara Bhasker से जुड़े ये 7 किस्से
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Swara Bhasker
Swara Bhasker के साथ हो गया कांड, हमेशा के लिए ट्विटर अकाउंट पर लगा ताला