डीएनए हिंदी: फिल्मों के बाद ओटीटी पर धाक जमाने वाले बॉबी देओल (Bobby Deol) की वेब सीरीज आश्रम 3 (Aashram 3) आज एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज हो चुकी है पर इस सीरीज के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मेकर्स ने सीरीज के नए सीजन यानी आश्रम 4 (Aashram 4) का ऐलान कर दिया है. महज 1 मिनट के इस टीजर ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. इस टीजर में भी बॉबी यानी बाबा निराला खुद को भगवान बता रहे हैं. इस टीजर में पम्मी पहलवान यानी अदिति पोहनकर और दर्शन कुमार भी नजर आए हैं.

आश्रम 4 के टीजर को बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- 'बाबा अंतर्यामी हैं, वो आपके मन की बात जानते हैं. इसलिए आश्रम 3 एपिसोड के साथ आश्रम 4 की एक झलक भी साथ लाए हैं सिर्फ एमएक्स प्लेअर पर.' ये सीरीज अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी. टीजर की शुरुआत में बॉबी देओल निराला बाबा के रूप में नजर आ रहे हैं. उनके भक्त उनके जयकारे लगाए जा रहे हैं. इसके बाद बॉबी कहते हैं, भगवान हूं मैं, तुम्हारे कानों से ऊपर स्वर्ग बनाया है मैंने, भगवान को कैसे अरेस्ट कर सकते हो. वहीं इस टीजर में पम्मी पहलवान की आश्रम में वापसी दिखाई गई है. वो इस बार दुलहन बनती भी दिख रही हैं. 

ये भी पढ़ें: Ashram 3 से लेकर The Broken News तक, OTT पर जून में धमाल मचाएंगी ये Web Series

बता दें कि आश्रम सीरीज को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. एमएक्स प्लेयर पर इसके 2 पार्ट पहले आ चुके हैं और तीसरा पार्ट आज रिलीज हुआ है. इसके साथ लोग इसके चौथे पार्ट के टीजर को देखकर भी काफी खुश हैं. सीरीज के तीसरे पार्ट में ईशा गुप्ता भी नजर आईं जो इस बार बोल्डनेस का तड़का लगाती हुई नजर आई वो अपने हुस्न से बॉबी देओल यानी बाबा निराला को रिझाती हुई नजर आईं हैं.

प्रकाश झा डायरेक्टेड ये इस सीरीज का पहला पार्ट साल 2020 में आया था.  इस सीरीज ने बॉबी देओल के ओटीटी करियर को भी ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया है. बॉबी देओल के अलावा 'आश्रम' सीरीज में 'भूपा स्वामी' के किरदार में चंदन रॉय, 'पुलिसवाले' की भूमिका में दर्शन कुमार, 'बबीता' के किरदार में त्रिधा चौधरी से लेकर 'पम्मी' के किरदार में अदिति जैसे कई स्टार्स नजर आए हैं.  

ये भी पढ़ें: इन सुपरहिट फिल्मों के लिए मेकर्स की पहली पसंद थे Bobby Deol, जानें क्यों ठुकराया था ऑफर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bobby deol mx player web series ashram season 4 teaser released
Short Title
Aashram 3 के आते ही Bobby Deol ने रिलीज किया Aashram- 4 Teaser
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आश्रम 4
Caption

आश्रम 4 

Date updated
Date published
Home Title

Aashram 3 के आते ही Bobby Deol ने रिलीज किया Aashram- 4 Teaser, फैंस को मिली डबल ट्रीट