डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी 2(Bigg Boss Ott 2) अपने आखिरी चरण तक पहुंच गया है और हाल में जिया शंकर(Jiya Shankar) शो से बाहर हो चुकी हैं. वहीं, जिया के बाहर होने के बाद 5 फाइनलिस्ट की जगह पक्की हो गई है, जिसमें एल्विश यादव(Elvish Yadav), अभिषेक मल्हान(Abhishek Malhan), मनीषा रानी(Manisha Rani), बेबिका धुर्वे(Bebika Dhurve) और पूजा भट्ट(Pooja Bhatt) है. घर से बाहर आने के बाद जिया शंकर ने लाइव आकर फैंस से बातचीत की और बिग बॉस के घर के अंदर अपने सफर के बारे में बात की है. 

इंस्टाग्राम लाइव पर फैंस ने एल्विश को लेकर जिया शंकर से कई सवाल किए थे. इस दौरान एक यूजर ने पूछा कि सिस्टम क्या होता है? इस पर जिया ने जवाब दिया कि मुझे घर के अंदर ही पता चला कि सिस्टम क्या होता है. उन्होंने कहा कि सिस्टम एक खूबसूरत इंसान है और अच्छे दिल का है. उन्होंने एल्विश संग मीटअप को लेकर कहा कि हां हां मैंने मीटअप देखा. उसके सपोर्टर की पूरी भीड़ में एक अलग तरह का पागलपन देखने को मिला है. एल्विश के बाहर आने के बाद मैं उनके साथ व्लॉग जरूर बनाऊंगी. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT में Fukra Insaan को टक्कर देने आ सकता है ये यूट्यूबर, हो सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री, यहां जानें सबकुछ

जिया ने एल्विश संग दोस्ती पर कहा काश पहले हो जाती

इसके साथ ही जिया ने एल्विश संग अपनी दोस्ती को लेकर कहा कि हम पहले मिलेंगे, बहुत सारी चीजें हैं जिस पर हमें बात करनी है, बहुत सी चीजें हैं जो बाकी हैं. मुझे खुशी है कि इन आखिरी के दिनों में हमें एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिला और मैं उसे जानती हूं. मैं इसके लिए बहुत थैंकफूल हूं. हमारी बहुत अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. काश पहले से ही दोस्ती हो गई होती को बॉन्ड बहुत ज्यादा स्ट्रांग होता. 

जिया ने एल्विश के हग को बताया स्पेशल

वहीं, इस बीच एक यूजर ने कहा कि शो में एल्विश ने पहली बार किसी को गले लगाया है. इस पर जिया ने कहा कि हां यह मेरे लिए बहुत स्पेशल था. एल्विश सोचा नहीं था कि इस तरह से हमारी शुरुआत होगी और ऐसा हमारा बॉन्ड बन जाएगा. मैं अब बस उससे मिलने का इंतजार कर रही हूं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: लीक हुआ शो का वोटिंग ट्रेंड? अब घर से बाहर होगा ये सदस्य

आखिरी दिनों में जिया एल्विश का बॉन्ड हुआ था मजबूत

बता दें कि घर से बाहर निकलने से पहले जिया और एल्विश की अच्छी दोस्ती हो गई थी. इस दौरान एल्विश ने अभिषेक के द्वारा कही गई बात विनर वाली बात को भी शेयर किया था कि उन्हें काफी बुरा लगा था जब अभिषेक ने कहा कि वो उन्हें विनर नहीं मानते हैं. इसके साथ ही एल्विश के साथ जिया ने शेयर किया था उन्होंने बीते 20 सालों से अपने पिता से बात नहीं की है, हालांकि वह अक्सर उन्हें याद करती हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss Ott 2 Jiya Shankar Says Bonding With Elvish Yadav Become Special For Her Instagram Trending Video
Short Title
Bigg Boss Ott 2 से बाहर आते ही Jiya Shankar ने Elvish Yadav संग बॉन्डिंग पर की द
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jiya Shankar Elvish Yadav
Caption

Jiya Shankar Elvish Yadav

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss Ott 2 से बाहर आते ही Jiya Shankar ने Elvish Yadav संग बॉन्डिंग पर की दिल की बात, बोलीं- वो स्पेशल..

Word Count
518