डीएनए हिंदी: टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) की शुरुआत हो चुकी है. इस शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट देखने को मिल रहे हैं. शो में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) और उनके पति साथ पहुंचे हैं. इसके साथ ही ऐश्वर्या शर्मा(Aishwarya Sharma) और उनके पति नील(Neil) भी शो में नजर आए हैं. वहीं, जाने माने स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और प्रियंका चोपड़ा की बहन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा(Mannara Chopra) भी शो में पहुंची हैं. वहीं, मन्नारा शो में पहले दिन से ही चर्चा है. एक्ट्रेस को लोग बिग बॉस का एंटरटेनर कह रहे हैं. 

हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में घर के सभी सदस्य लिविंग एरिया में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही बिग बॉस घर के सदस्यों से एक ऐसे कंटेस्टेंट को वोट करने को कहते हैं जो उनके हिसाब से बिग बॉस की कास्टिंग मिस्टेक है. इसके बाद नील, ऐश्वर्या, अंकिता के पति विक्की, ईशा मालवीय मन्नारा को वोट देते हैं. इसके बाद मन्नारा शो की पहली नोमिनेटेड कंटेस्टेंट बन गई. वहीं एक्ट्रेस को ऐसा महसूस होता है जैसे कि उन्हें धोखा मिला है. मन्नारा कहती हैं कि मुझे विक्की की वजह से बहुत बुरा लगा है, इतने डबल स्टैंडर्ड. ये कहते ही मंनारा रोने लगती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: Salman Khan लेंगे तमाम इम्तिहान, शो के तीन धांसू प्रोमो रिलीज, देख चकरा जाएगा सिर

फैंस ने किया मन्नारा का सपोर्ट

हालांकि फैंस ने मन्नारा  के साथ हुए इस धोखे पर काफी आपत्ति जताई है. लोगों का कहना है कि मन्नारा रियल है और वो काफी अच्छी है. एक यूजर ने कहा कि- सभी लोग  मन्नारा को टारगेट क्यों कर रहे हैं, मुझे लगता है मन्नारा अच्छी है, मुझे वो पसंद है. वहीं एक और यूजर ने कहा कि मन्नारा जैसी है वैसी ही लगती है, कम से कम सीन क्रिएट नहीं करती है. रियल लगी मुझे वो. एक और यूजर ने कहा कि मन्नारा इज रियल एंड प्योर सोल. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 की पहली जोड़ी की मेकर्स ने दिखाई झलक, रोमांटिक अंदाज में देख फैंस हुए एक्साइटेड

मन्नारा और फारूकी की ऐसी रही पहली मुलाकात

वहीं, बिग बॉस ने एक और वीडियो रिलीज किया है, जिसमें  मन्नारा और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती दिखाई दे रही है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो पहले दिन का है, जब शो का ग्रैंड प्रीमियर होता है. इस दौरान इसमें दिखाया जाता है कि मुनव्वर  मन्नारा से उनके प्रोफेशन के बारे में पूछते हैं. इस मन्नारा बताती हैं कि वो साउथ एक्ट्रेस हैं, और हाल ही में एक गाना भी रिलीज हुआ है. वो कहती हैं कि वो मल्टी टास्किंग है. इसके बाद मुनव्वर कहते हैं कि मैंने सुना है आप प्रियंका की बहन है, इसपर मन्नारा कहती हैं कि आपको किसने बताया, तो वो बताती हैं कि हां वो उनके मामा की बेटी हैं.

फारूकी और मन्नारा की दिखी हल्की फुल्की नोंकझोंक

वहीं, आगे दिखाते हैं कि मुनव्वर  मन्नारा को अपने स्टैंड अप कॉमेडी के बारे में बताते हैं. साथ ही थोड़ा म्यूजिक, थोड़ा लिखता हूं. शायरी वगैरा. वहीं, आगे मुनव्वर अकेले में कहते हैं कि प्रियंका चोपडा की बहन है इसका मतलब ये नहीं कि मैं इसपर भरोसा करूं और वो भी दूर की बहन है. वहीं, दोनों की मस्ती और केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. साथ ही लोगों को दोनों की मस्ती भरी नोकझोंक काफी पसंद आ रही है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फैंस को पसंद आई मन्नार और मुनव्वर की दोस्ती

दोनों को लेकर फैंस मजेदार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक ने लिखा- ये लड़की कमाल है, मुनव्वर को ही बोरिंग बोल दिया मुंह पर, यह बहुत अच्छी है. वहीं, एक ओर ने लिखा- यार इनका लव एंगल कभी भी न बने, दोस्ती फनी लग रही है इनकी. वहीं, एक और ने लिखा- मुनव्वर और  मन्नारा साथ में अच्छे लग रहे हैं.  इसके साथ ही लोग मन्नारा को एंटरटेनिंग बता रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss 17 Mannara Chopra Munawar Faruqui Romance Friendship And First Nomination Of Season Instagram Video
Short Title
Bigg Boss 17 में Mannara Chopra ने आते ही लगाया रोमांस का तड़का, इस शख्स के साथ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mannara Chopra
Caption

Mannara Chopra

Date updated
Date published
Home Title

बिग बॉस 17 में मन्नारा चोपड़ा ने आते ही लगाया रोमांस का तड़का, इस शख्स के साथ वीडियो वायरल

Word Count
712