डीएनए हिंदी: रिएलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) विवादों का घर बन चुका है. बीबी हाउस में आने वाले हर कंटेस्टेंट को लेकर आए दिन निगेटिव खबरें फैलती दिख जाती हैं. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) के झगड़ों के बीच अब शो के नए वीडियो में समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) की शॉकिंग हरकत सामने आई है. इस वीडियो में दोनों घरवालों और कई कैमरों के सामने हदें पार करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि ईशा और समर्थ की हरकत पर घरवाले भी हैरान हैं.
बिग बॉस 17 से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ईशा मालवीय और समर्थ बिग बॉस हाउस के लिविंग हॉल में पड़े सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान लिविंग रूम में घर के कई सदस्य आपस में बातें कर रहे हैं और सभी के बीच ईशा और समर्थ एक दूसरे संग रोमांटिक होते दिख रहे हैं. सबके सामने ईशा और समर्थ ने किस भी किया है. पहले कोई ईशा और समर्थ पर ध्यान नहीं दे रहा था लेकिन अचानक सभी का ध्यान गया तो वो दोनों की हरकत देखकर हैरान रह गए. यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो- ये भी पढ़ें- Isha ने लगाया समर्थ पर Abhishek को पोक करने का आरोप, एक्ट्रेस पर भड़के फैंस
#BB17 Live Feed:
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) January 4, 2024
The whole journey of #IshaMalviya and #Chintu in less than 20 seconds.
LONE LION MUNAWAR pic.twitter.com/XfeZhW8l81
इस वीडियो पर मिल रहे कमेंट्स को देखें तो ईशा और समर्थ पर कई फैंस नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. कई लोगों ने बिग बॉस को फैमिली नहीं एडल्ट शो बताते हुए होस्ट सलमान खान से एक्शन लेने की डिमांड की है. इससे पहले विक्की और अंकिता कुछ ऐसी वजह से सुर्खियां बटोर चुके हैं. दोनों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था. बता दें कि ईशा और समर्थ का रिश्ता बिग बॉस की शुरुआत से ही विवादों में रहा है. घर में ईशा की अभिषेक के साथ भी नजदीकियां देखने को मिली थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 17: सबके सामने इंटीमेट हुए Isha Malviya और Samarth Jurel, वीडियो देख हैरान हैं फैंस