डीएनए हिंदी: यूट्यबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने बीत दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर का ताज अपने नाम किया था. उन्होंने ये खिताब जीत कर पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट (Elvish Yadav wild card contestant) बनकर इतिहास रच दिया है. उनको ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का कैश अवॉर्ड मिला था. वहीं अब हाल ही में एक व्लॉग में, एल्विश (Elvish Yadav YouTube vlogs) ने बिग बॉस 17 में एंट्री करने का इशारा किया है.
बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एल्विश यादव ने बिग बॉस 17 में जाने के बारे में खुलकर बात की. उनके नए व्लॉग में, उनके दोस्तों ने मजाक में कहा कि उन्हें एक नई कार खरीदने पर विचार करना चाहिए. फिर एल्विश ने इशारों में कहा कि वो बिग बॉस 17 में हिस्सा लेने पर विचार कर रहे हैं.
वो कहते हैं 'सोच ना रहे भाई. एक हिंट या क्लू या सरप्राइज देदूं क्या? क्या बिग बॉस 17 हम हैं? ये है (अपने दोस्त की ओर इशारा करते हुए), मैं हूं या हम में से कोई हो सकता है. पता नहीं, लेकिन इस बार कोई ना कोई यूट्यूबर जरूर लेंगे बिग बॉस वाले जहां तक मैंने नोटिस किया है. उन्हें मजा आया हमारे साथ काम करके, यूट्यूबर्स भी बढ़िया बंदे होते हैं.' उन्होंने आगे कहा 'भाई मैंने बाहर निकल कर देखा इतनी रील बनी रखी है मुझे पर, हर दूसरी रील मेरी आ रही है.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 2 के ये कंटेस्टेंट नहीं बनेंगे Bigg boss 17 का हिस्सा, यहां देखें लिस्ट
एल्विश ने अपने फैंस से सुझाव देने के लिए भी कहा कि अगर उनसे बिग बॉस 17 के लिए संपर्क किया जाता है तो उन्हें क्या करना चाहिए. उन्होंने कहा 'पब्लिक बताएगी क्या करना चाहेगी अगर बिग बॉस 17 मेरे पास आता है तो. क्या तुम देखना चाहते हो मुझे बिग बॉस के अंदर दोबारा देखना चाहते हो, या मुझे कोई और शो में देखना चाहते हो?'
ये भी पढ़ें: Abhishek Malhan का नया व्लॉग है विस्फोटक, बिग बॉस की पोल खोलकर बताया Elvish से लड़ाई का सच
एल्विश यादव की पहले से काफी फैन फॉलोइंग तो थी पर जबसे वो बिग बॉस ओटीटी 2 में गए थे तभी से उनकी काफी चर्चा थी. अब वो विनर बन गए हैं तो ऐसे में अब तो वो और उनके फैंस सातवें आसमान पर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिग बॉस 17 में जाकर 'सिस्टम' हिला डालेंगे एल्विश यादव? व्लॉग में कही ऐसी बात