डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो बिग बॉस के फैंस बेसब्री से सीजन 17 (Bigg Boss 17) का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच शो से जुड़ी दिलचस्प डीटेल्स, फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ाती रहती हैं. इस बार शो की थीम से लेकर संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट तक कई बातें लीक हो चुकी हैं. जिसमें मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का नाम भी सामने आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की बिग बॉस के लिए सारी प्लानिंग सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ एंट्री लेंगी और साथ में भारी- भरकम सामान भी लाएंगी.
सलमान खान अपने शो 'बिग बॉस 17' में कुछ नया कारनामा करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार की थीम में दो टीम्स बनने वाली हैं और इन टीम्स में भी एक ट्विस्ट होगा. बताया जा रहा है कि नए सीजन में सिंगल और कपल की थीम होगी. वहीं, बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में अंकिता लोखंडे को शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट घोषित कर दिया गया था. वहीं, अब शो को लेकर उनकी प्लानिंग सामने आई है. बताया जा रहा है कि अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ शो पर आएंगी और पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये कपल अपने साथ कुल 200 आउटफिट लेकर आएगा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम हुआ लीक, काम नहीं मिलने का दुख बयां चुकी है ये हसीना
बताया जा रहा है कि ये कपल शो पर अपने आउटफिट एक बार भी रिपीट नहीं करना चाहता है. यही नहीं ये 200 आउटफिट पूरी तरह से नए होंगे, जिसके लिए विक्की और अंकिता शॉकिंग मैराथन पर निकल गए हैं. प्लानिंग के मुताबिक अंकिता दिन में तीन बार कपड़े बदलेंगी और उनके पति दो बार. दोनों ने स्टाइलिंग को लेकर तो अपनी तैयारी पूरी तर ली है. वहीं, अब देखना होगा कि शो पर ये जोड़ी क्या कमाल करती है.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं Ankita Lokhande? एक्ट्रेस ने अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरों पर तोड़ी चुप्पी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 17: पति के साथ 200 कपड़े लेकर आएंगी Ankita Lokhande? पूरी प्लानिंग सुनकर फैंस रह जाएंगे हैरान