राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) स्टारर फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf Teaser) का आज मेकर्स ने टीजर रिलीज किया है. यह पहली बार है जब वामिका और राजकुमार किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं और यह उनके बैनर मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन तले बन रही है, जो कि इस साल छावा और स्काई फोर्स जैसी दो शानदार फिल्में दे चुके हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के टीजर पर

क्या खास है टीजर में

करण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म के टीजर की शुरुआत शादी की डेट फिक्स करने को लेकर होती है. जिसपर राजकुमार राव कहते हैं, गजब फिर 30 ठीक है. इस वहां खड़ा दूसरा शख्स कहता है कि ऐसे कैसे ठीक है, मुंह उठाकर कह दिया कि 30 ठीक है. इसके बाद राजकुमार कहते हैं कि अच्छा मुंह झुकाकर बोल दिया 30 ठीक है. अब ठीक है. टीजर में आगे वामिका की एंट्री होती है, जिसके साथ राजकुमार रोमांस, डांस करते हुए नजर आते हैं. इस दौरान हल्दी की रस्म दिखाई जाती है जहां पर राजकुमार को उनका पूरा परिवार हल्दी लगाता है. इसके बाद राजकुमार वामिका से कहते हैं कि बस राज की रात है तितली, इसके बाद तुम हमारी धर्म पत्नी बन जाओगी. इस दौरान छत से एक गमला जमीन पर गिरता है और अलार्म बजता है. जहां राजकुमार उठते हैं और उनसे कहा जाता है कि चलिए हल्दी लगवाईए. इसके बाद राजकुमार अपनी मां से कहते हैं कि मम्मी आप फिर से इन सभी चीजों में लग गई 8 घंटों में बारात है. इसपर उनकी मां कहती हैं आज हल्दी की रस्म है और 29 है कल 30 है, तो कल है बारात.

इसके बाद वापस से गमला गिरता है और एक बार फिर से राजकुमार राव हल्दी की रस्म करते हुए नजर आते हैं. इन सभी चीजों को देख राजकुमार काफी हैरान और परेशान होते हैं और तब वह अपने होने वाली पत्नी यानी वामिका से अपने साथ हो रही घटना को लेकर बात करते हैं.

यह भी पढ़ें- Rajkumar Rao ने मां के अंतिम संस्कार के बाद जारी रखी थी न्यूटन की शूटिंग, सेट पर पहुंच हुआ था बुरा हाल

राजकुमार राव वे शेयर किया टीजर

वहीं, राजकुमार ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और उसके कैप्शन में लिखा, '' दिन है उन्नतीस या तीस? फर्क है बस उन्नीस-बीस! पर ये है क्या मसला? जानिए 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में, तब तक भूल चूक माफ हो. दिनेश विजान प्रस्तुत करते हैं Bhul Chuk Maaf जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी हैं, जिसका निर्देशन और लेखन करण शर्मा ने किया है.

यह भी पढ़ें- Stree 2 ही नहीं, Rajkumar Rao की ये 11 फिल्में है धमाकेदार

लोगों ने किए कमेंट्स

फिल्म का टीजर जैसे ही सामने आया वैसे ही लोगों ने इसपर कमेंट्स करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, '' अब आएगा आनंद, ऑल द बेस्ट. दूसरे यूजर ने लिखा, '' टाइम लूप की क्या अद्भुत कॉन्सेप्ट है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, '' राजकुमार राव को एक ही स्क्रिप्ट मिलियन बार मिल रही है. आपको बता दें कि फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bhool Chuk Maaf Teaser Rajkumar Rao Trapped In A Loop Before Getting Married To Wamiqa Gabbi
Short Title
Bhool Chuk Maaf Teaser: Wamiqa Gabbi संग शादी से पहले इस मुश्किल में फंसे Rajkum
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhool Chuk Maaf Teaser
Caption

Bhool Chuk Maaf Teaser

Date updated
Date published
Home Title

Bhool Chuk Maaf Teaser: Wamiqa Gabbi संग शादी से पहले इस मुश्किल में फंसे Rajkumar Rao
 

Word Count
560
Author Type
Author