कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiya 3) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिन फिल्म के टाइटल ट्रैक (Bhool Bhulaiya 3 title track) की एक छोटी सी झलक मेकर्स ने शेयर की थी जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था. वहीं आज पूरा गाना जारी कर दिया है जो आते ही ट्रेंड कर रहा है. इसमें कार्तिक आर्यन का धांसू डांस देखने को मिला है. वो माइकल जैक्सन के कई स्टेप करते हुए दिखे. वहीं गाने में पिटबुल (Pitbull) और दिलजीत दोझांस (Diljit dosanjh) ने आवाज ने चार चांद लगा दिए हैं.
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक को 3 सिंगर्स ने मिलकर गाया है. इसी के साथ 'हे हरि राम' लाइन को भी शामिल किया गया है जिसके मीम काफी वायरल होते है. इस सॉन्ग को इंटरनेशनल स्टार पिटबुल, दिलजीत दोसांझ और नीरज श्रीधर ने गाया है. इसकी आवाज पर कार्तिक आर्यन ने शानदार डांस किया है.
ये भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: Madhuri Dixit भी बनीं मंजुलिका, देख 'रूह बाबा' के छूटे पसीने, धांसू है ट्रेलर
यहां देखें पूरा गाना:
Singham Again से होगी टक्कर
दिवाली सिनेमालवर्स के बेहद खास होने वाली है. इस बार बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 की टक्कर अजय देवगन की सिंघम अगेन से होने वाली है. दोनों ही फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ऐसे में इनके बीच के महाक्लैश को देखना काफी दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again के क्लैश पर Kartik Aryan को नहीं है कोई टेंशन, बोले 'मैं उनका बड़ा फैन हूं'
फिल्म में क्या होगा खास
अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विद्या बालन एक बार मंजुलिका बनकर डराने वाली हैं और कार्तिक आर्यन रूह बाबा के रोल में नजर आने वाले हैं. खास बात ये हैं कि इस बार एक नहीं दो दो मंजुलिका के साथ रूह बाबा की टक्कर होगी. जी हां, माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका बनकर लोगों को डराने वाली हैं. दोनों साथ नहीं बल्कि दोनों में टक्कर देखने को मिलेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bhool Bhulaiyaa 3 के टाइटल ट्रैक का ये ट्विस्ट है एकदम जबरदस्त, Kartik के डांस ने भी जीता दिल